SBI द्वारा जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, ”हमें उम्मीद है कि कोविड-19 के बाद भारत में असमानता घटेगी क्योंकि अमीर राज्यों की आमदनी में गरीब राज्यों की अपेक्षा अधिक कमी आ सकती है।”
इस बात को विस्तार से बताते हुए बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन राज्यों में प्रति व्यक्ति आय देश के औसत से अधिक हैं, उनकी आय पर ज्यादा असर पड़ेगा ।
डबल डिजिट तक कम होगी आय-
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली में ”प्रति व्यक्ति आय में (-15.4 फीसद) और चंडीगढ़ में (-13.9 फीसद) की गिरावट होगी जो अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली गिरावट से (-5.4 फीसद) से तीन गुना अधिक है।”
इसके अलावा 8 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों जिनका GDP में 47 फीसदी तक का योगदान है। उन राज्यों की आय में डबल डिजिट में कमी आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
V आकार का होगा रिकवरी शेप- चालू वित्त वर्ष में 6.9 फीसदी की गिरावट के बाद अगले वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था में सुधार संभव है और ऐसा होने पर हमारा growth Curve ‘V’आकार का बनेगा।
लॉकडाउन ( Corona Lockdown ) खत्म होने का नहीं है असर- 25 मार्च को लगे लॉकडाउन के बाद अब मॉल ( Mall ) और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ( Shopping Complex ) खुल चुके हैं लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए खुलने के बावजूद लोगों की आने की तादाद बेहद कम है और इससे भी आर्थिक आय पर असर पड़ रहा है।