ट्रांसपोर्ट और फूड इंडस्ट्री पर होगा सबसे ज्यादा बुरा असर-
मूडीज का कहना है कि कोरोनावायरस के चलते ट्रांसपोर्ट, रेस्टोरेंट और माल-ढुलाई जैसे सेक्टर्स पर सबसे ज्यादा बुरा असर पड़ेगा। इस बारे में बयान देते हुए मूडीज के वाइस प्रेसीडेंट बेंजामिन नेल्सन ने कहा कि कोरोना की वजह से ट्रेड और लोगों के फ्री मूवमेंट से जुड़े कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे । इसमें एविएशन,शिपिंग, लोडिंग एंड फूड इंडस्ट्री सबसे ज्यादा प्रभावित होगी ।
आपको बता दें कि सोमवार को CAPA द्वारा मई तक कई एयरलाइंस के दिवालिया हो जाने की बात कही थी । एशियन डेवलपमेंट बैंक ने भी कोरोना की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को 38.7 करोड़ डॉलर रुपए के नुकसान की आशंका जताई है ।
G-20 देशों की विकास दर होगी प्रभावित-
ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत की विकास दर को कम किया गया है बल्कि G-20 समूह के ज्यादातर देशों की विकास दर कम ही रहेगी। जहां एक ओर चीनी अर्थव्यवस्था की रफ्तार 5.2 फीसदी से घटाकर 4.8 फीसदी कर दी है। वहीं अमेरिका की ग्रोथ रेट 1.5 फीसदी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पहले अमेरिका की ग्रोथ रेट 1.7 फीसदी बताई जा रही थी । मूडीज ने जी20 देशों की ग्रोथ रेट साल 2020 में 2.1 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जाहिर किया है ।