अर्थव्‍यवस्‍था

भारत को एक और झटका, ‘2020 में 5.3 फीसदी हो सकती है भारत की वृद्धि दर’

ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत की विकास दर को कम किया गया है बल्कि G-20 समूह के ज्यादातर देशों की विकास दर कम ही रहेगी। जहां एक ओर चीनी अर्थव्यवस्था की रफ्तार 5.2 फीसदी से घटाकर 4.8 फीसदी कर दी है।

Mar 17, 2020 / 01:55 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: RBI भले ही अर्थव्यवस्था पर कोरोनावायरस के असर का मूल्यांकन कर रहा हो लेकिन इन्वेस्टर्स सर्विस एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की GDP ग्रोथ रेट को एक बार फिर से घटा दिया है। एजेंसी का कहना है कि कोरोनावायरस के चलते भारत की इकोनॉमी 5.3 फीसदी दर से बढ़ेगी । जबकि फरवरी में यही अनुमान 5.4 फीसदी बताया गया था।

Yes bankCrisis: अनिल अंबानी के बाद सुभाष चंद्रा और नरेश गोयल को ED का नोटिस

ट्रांसपोर्ट और फूड इंडस्ट्री पर होगा सबसे ज्यादा बुरा असर-

मूडीज का कहना है कि कोरोनावायरस के चलते ट्रांसपोर्ट, रेस्टोरेंट और माल-ढुलाई जैसे सेक्टर्स पर सबसे ज्यादा बुरा असर पड़ेगा। इस बारे में बयान देते हुए मूडीज के वाइस प्रेसीडेंट बेंजामिन नेल्सन ने कहा कि कोरोना की वजह से ट्रेड और लोगों के फ्री मूवमेंट से जुड़े कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे । इसमें एविएशन,शिपिंग, लोडिंग एंड फूड इंडस्ट्री सबसे ज्यादा प्रभावित होगी ।

आपको बता दें कि सोमवार को CAPA द्वारा मई तक कई एयरलाइंस के दिवालिया हो जाने की बात कही थी । एशियन डेवलपमेंट बैंक ने भी कोरोना की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को 38.7 करोड़ डॉलर रुपए के नुकसान की आशंका जताई है ।

कोरोना की वजह से खाली हुआ आसमान, दिवालिया हो सकती हैं ज्यादातर एयरलाइंस

G-20 देशों की विकास दर होगी प्रभावित-

ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत की विकास दर को कम किया गया है बल्कि G-20 समूह के ज्यादातर देशों की विकास दर कम ही रहेगी। जहां एक ओर चीनी अर्थव्यवस्था की रफ्तार 5.2 फीसदी से घटाकर 4.8 फीसदी कर दी है। वहीं अमेरिका की ग्रोथ रेट 1.5 फीसदी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पहले अमेरिका की ग्रोथ रेट 1.7 फीसदी बताई जा रही थी । मूडीज ने जी20 देशों की ग्रोथ रेट साल 2020 में 2.1 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जाहिर किया है ।

Hindi News / Business / Economy / भारत को एक और झटका, ‘2020 में 5.3 फीसदी हो सकती है भारत की वृद्धि दर’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.