यह भी पढ़ेंः- सोने के दाम में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट, चांदी भी 600 रुपए टूटा
इन चीजों के सामान बढ़ें
रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई का यह आंकड़ा पाकिस्तान के 17 बड़े शहरों में 51 वस्तुओं की कीमतों पर आधारित है। इसमें बताया गया है कि जिन चीजों के दाम बढ़े हैं उनमें घी, आटा, खाद्य तेल, दूध, दही, अंडा, चावल के साथ-साथ टमाटर, एलपीजी, बकरे का मांस, जलावन लकड़ी, चाय की पत्ती भी शामिल हैं। जिन आठ चीजों के दाम घटे हैं उनमें केला, फॉर्म का मुर्गा, आलू, मसूर की दाल, मूंग की दाल, चीनी, लहसुन व प्याज शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः- प्लास्टिक से बचने के लिए मदर डेयरी ने 4 रुपए प्रति लीटर सस्ता किया टोकन वाला दूध
पूरी तरह से बिगड़ घरेलू बजट
रिपोर्ट में कहा गया है कि मंहगाई पर लगाम नहीं लगा पाने के लिए लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि लगातार महंगाई की वजह से उनका घरेलू बजट अब पूरी तरह से बिगड़ चुका है। राजनीतिक गलियारों में भी यह सवाल उठाया जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण की तारीफें करने वाली उनकी पार्टी क्या यह बता सकती है कि उनके इस भाषण से देश में मंहगाई को कम करने पर क्या कोई असर पड़ा है।