यह भी पढ़ेंः- वैश्विक नरमी की वजह से सोने के दाम में गिरावट, चांदी भी लुढ़की
इस वर्ष औसत वेतन वृद्धि 9.9 फीसदी रही थी। कंपनी की यह रिपोर्ट विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों और कंपनियों की विभिन्न कोणों से किये गये अध्ययन एवं सर्वेक्षण पर आधारित है। कंपनी के निदेशक अरङ्क्षवद उस्रेते ने मंगलवार को यहां एक बयान में कहा कि भारत में अगले वर्ष वेतन में करीब 10 प्रतिशत बढऩे का अनुमान है जो एशिया प्रशांत क्षेत्र में सर्वाधिक होगा।
यह भी पढ़ेंः- हफ्तेभर के बाद शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद
इंडोनेशिया में यह आठ फीसदी,चीन में 6.5 फीसदी,फिलीपींस में यह छह फीसदी और हांगकांग तथा सिंगापुर में यह चार फीसदी रहने की उम्मीद है। कंपनी के कन्सल्टिंग लीडर राजुल माथुर ने कहा, ”सर्वेक्षणों के अनुसार भारत में वेतन वृद्धि यद्यपि लगातार जारी है और यह इस क्षेत्र में सर्वाधिक है लेकिन कंपनियां वेतन वृद्धि को लेकर सतर्कता बरत रही है और पिछले वर्षों की तुलना में वेतन वृद्धि में कोई खास बदलाव करने का इरादा नहीं रखती हैं।