scriptभारत ने विदेशी मुद्रा भंडार का कायम किया नया रिकॉर्ड, 510 अरब डॉलर के पार | India set new record of forex reserve, crossed USD 510 billion | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

भारत ने विदेशी मुद्रा भंडार का कायम किया नया रिकॉर्ड, 510 अरब डॉलर के पार

Forex Reserves में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी, 3.11 अरब डॉलर की बढ़ोतरी
05 जून को पहली बार 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा था भारत का Forex Reserves

Jul 17, 2020 / 07:06 pm

Saurabh Sharma

Forex Reserve

India set new record of forex reserve, crossed USD 510 billion

नई दिल्ली। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ( Foreign Exchange Reserves ) में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। खासकर कोरोना काल ( Coronavirus Era ) में यह इजाफा भारत के लिहाज में काफी अहम है। रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) के आंकड़ों के अनुसार भारत के फॉरेक्स रिजर्व ( Forex Reserve of India ) में लगातार तीसरे सप्ताह में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसकी वजह से भारत ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। आपको बता दें कि 05 जून को भारत का फॉरेक्स रिजर्व 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा था। आइए आपको भी बताते हैं कि भारत का फॉरेक्स रिजर्व किस स्तर पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ेंः- Gail औैर Oil India को बड़ी राहत, नहीं लिया जाएगा 2.3 लाख करोड़ AGR Dues

रिकॉर्ड स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 3.11 अरब डॉलर बढ़कर 516.36 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा का देश का भंडार लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ा है। इससे पहले 03 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 6.42 अरब डॉलर बढ़कर 513.25 अरब डॉलर रहा था। आपको बता दें कि 5 जून को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 500 अरब डॉलर पहुंचा था। जिसके आंकड़ें 12 जून को रिजर्व बैंक की ओर से जारी हुए थे।

यह भी पढ़ेंः- 130 दिनों के बाद सेंसेक्स हुआ 37 हजारी, निफ्टी 11 हजार के करीब, दो दिनों में निवेशकों को 3 लाख करोड़ का फायदा

स्वर्ण भंडार में भी बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार 10 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 2.37 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और सप्ताहांत पर यह 475.64 अरब डॉलर पर रहा। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 71.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.73 अरब डॉलर हो गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.55 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 1.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Hindi News / Business / Economy / भारत ने विदेशी मुद्रा भंडार का कायम किया नया रिकॉर्ड, 510 अरब डॉलर के पार

ट्रेंडिंग वीडियो