अर्थव्‍यवस्‍था

Farmers को Business बनाने की तैयारी में Govt, 6,866 करोड़ रुपए के बजट के साथ कुछ ऐसा है प्लान

2023-24 तक देश में 10 हजार Farmer Producers Organization खोलने की तैयारी कर रही है सरकार
Farmers को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए 15 लाख रुपए का एकमुश्त कर्ज देकर व्यापार करने का देगी मौका

Jul 15, 2020 / 02:37 pm

Saurabh Sharma

Govt planning to make farmers businessman, with a budget of Rs 6866 cr

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ( Government of India ) किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कारोबारी बनाने के मूड में है। सरकार ने 2023-24 तक इस योजना के लिए 6,866 करोड़ रुपए का बजट रखा है। जानकारी के अनुसार सरकार किसानों को एकजुट कर 10 हजार फार्मर प्रोड्यूसर्स ऑर्गनाइजेशन ( Farmer Producers Organization ) बनाने की तैसारी कर रही है। यह एफपीओ ( FPO ) किसानों के ग्रुप से बनता है जोकि रजिस्टर्ड होता है। किसान की इस ग्रुप के अंशधारक होते हैं। इस एफपीओ के तहत सरकार किसानों को रुपया देती है, जिससे किसान कारोबार शुरू कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं एफपीओ किस तरह से काम करता है और इसके क्या फायदे मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः- 12 वीं पास लोगों को मिलेगा दुनिया की सबसे बड़ी E-Commerce Company में काम करने का मौका

10 हजार एफपीओ का होगा गठन
– सरकार 2023-24 तक देश में कुल 10,000 एफपीओ का गठन करेगी।
– प्रत्येक एफपीओ को 5 साल के लिए सरकारी समर्थन दिया जाएगा।
– इन एफपीओ को तैयार करने में 6,866 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
– सरकार किसानों को 15 लाख रुपए का एकमुश्त कर्ज देकर अपना व्यापार करने का मौके देगी।
– एक समूह में कम से कम छोटे और सीमांत किसानों को मिलाकर 11 किसान होंगे।
– किसान संगठन को रजिस्ट्रेशन के बाद काम को देखकर सरकार 3 साल में 15 लाख रुपए देगी।
– इसका मतलब ये हुआ कि हर साल संगठन को 5 लाख रुपए तक लोन के रूप में मिलेंगे।
– मैदानी क्षेत्र के किसानों की संख्या 300 और पहाड़ी क्षेत्र के लिए 100 किसान होंगे।
– नाबार्ड किसानों की फसल के हिसाब से उसे क्‍वालिटी रेटिंग देगी।
– किसान अपनी फसल देशभर में कहीं भी बेच पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः- Car Fuel और Maintenance Cost कम करेगा आपका Tax, जानिए किन लोगों को मिलेगा इसका फायदा

2.5 करोड़ किसानों को दिया जाएगा क्रेडिट कार्ड
– सरकार ने इस साल के अंत तक 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने का विशेष अभियान शुरू किया है।
– फरवरी में इस अभियान की शुरुआत के बाद से लगभग 95 लाख आवेदन मिले हैं।
– 75 लाख आवेदनों को पास कर दिया गया है।
– मौजूदा समय में लगभग 6.67 करोड़ किसानों के पास क्रेडिट कार्ड है।
– केसीसी को-ऑपरेटिव या दूसरे बैंक से बनवाया जा सकता है।
– इसके लिए फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
– वेबसाइट में डाउनलोड किसान क्रेडिट फार्म का विकल्प है।
– यहां से फॉर्म को प्रिंट करें और नजदीकी बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं।
– इस कार्ड की वैलिडिटी सरकार ने 5 साल रखी है।

Hindi News / Business / Economy / Farmers को Business बनाने की तैयारी में Govt, 6,866 करोड़ रुपए के बजट के साथ कुछ ऐसा है प्लान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.