scriptयुवाओं के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी की इस योजना से मिलेंगी 5 लाख से ज्यादा नौकरी | Good news for youth, PM Modi's scheme will get more than 5 lakh jobs | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

युवाओं के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी की इस योजना से मिलेंगी 5 लाख से ज्यादा नौकरी

मोदी सरकार जल्द ही देश में पीएम किसान संपदा योजना को लागू करने जा रही है। इस योजना से देश में 5.30 लाख नौकरियां डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तौर पर पैदा होंगी।

Mar 31, 2021 / 09:29 am

Saurabh Sharma

Good news for youth, PM Modi's scheme will get more than 5 lakh jobs

Good news for youth, PM Modi’s scheme will get more than 5 lakh jobs

नई दिल्ली। देश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही देश में एक ऐसी योजना की शुरुआत होने वाली है जिससे 5 लाख से ज्यादा नौकरियां हाथों में आ जाएंगी। वास्तव में केंद्र सरकार पीएम किसान संपदा योजना को पूरे देश में लागू करेगी। इस बारे में खाद्य उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने जानकारी देते हुए कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय फूड प्रॉसेसिंग सेक्टर के विकास के लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना को लागू करने जा रहा है। किया जा रहा है। जिससे देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

5 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी
पीएम किसान संपदा योजना से देश में 5,30,500 डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रोजगार पैदा होने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा नई योजना ऑपरेशन ग्रीन्स को पीएमकेएसवाईक्करू्यस्ङ्घ में नवंबर 2018 में 500 करोड़ रुपए के साथ लॉन्च किया गया था। उससे भी युवाओं को काफी फायदा होगा।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: लगातार दूसरे साल फ्यूल की कीमत में देखने को मिला ऐसा, चुकाने होंगे इतने दाम

इस योजना के अंर्तगत यह होंगे काम
– इस योजना के तहत देश में मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे।
– इंटीग्रेटेड कोल्ड चेन और वैल्यू एडिशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा।
– इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रो-प्रॉसेसिंग क्लस्टर।
– फूड प्रॉसेसिंग की क्षमता का निर्माण और विस्तार।
– बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का निर्माण।
– फूड सेफ्टी और क्वालिटी अंश्योरेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर।
– मानव संसाधन और संस्थान।
– ऑपरेशन ग्रीन्स।

2017 में मिली थी योजना को मंजूरी
पहले इस योजना कानाम कृषि समुद्री उत्‍पाद प्रसंसकरण और कृषि प्रसंस्‍करण क्‍लस्‍टर विकास रखा गया था। जिसकी मंजूरी केंद्र सरकार से 2017 में मिली थी। अब इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री किसान सम्‍पदा योजना यानी पीएमकेएसवाई कर दिया गया है।

Hindi News / Business / Economy / युवाओं के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी की इस योजना से मिलेंगी 5 लाख से ज्यादा नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो