Google और Apple Store से हटने के बाद Tiktok ने दी सफाई, China के साथ नहीं कर रहे हैं Data Share
इनडीड के आंकड़ें
– जून के मध्य तक इनडीड इंडिया पर जॉब पोस्टिंग में पिछले साल के मुकाबले 51 फीसदी की गिरावट आई।
– ब्रिटेन में यह 60 फीसदी और यूरोप के कुछ अन्य देशों में यह 61 फीसदी रही।
– अमरीका, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भारत से बेहतर रहा।
-अमेरिका में जॉब पोस्टिंग में 29 फीसदी की गिरावट आई।
– सिंगापुर में यह 32 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया में 42 फीसदी रही।
Chinese App को Search और Replace करने में यह App करेगा मदद, बस पांच स्टेप्स में हो जाएगा काम
इन सेक्टर्स में है ज्यादा नौकरी
इनडीड की यह रिपोर्ट फरवरी से मई तक उसी के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध डाटा पर तैयार की गई है। इसी दौरान दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी ने इकोनॉमी में परेशानियां पैदा करनी शुरू कर दी थीं। कोरोना वायरस का असर भिन्न-भिन्न सेक्टर्स में अलग-अगल देखने को मिल रहा है। जिनमें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, मेडिकल प्रोफेशनल और मार्केटिंग के लिए भर्तियों में इजाफा देखने को मिला है।