हर घर में नल, हर नल में जल
देशभर के कई इलाकों में इस वक्त जल समस्या से हड़कंप मचा हुआ, ऐसे में वित्तमंत्री का 2024 तक हर घर जल पहुंचाने के लक्ष्य की घोषणा काफी उम्मीद जताने वाली है। संसद में वित्त मंत्री ने कहा कि, ‘ अब देश में जल के क्षेत्र में क्रांति आएगी। हमारी सरकार ने पानी के लिए जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया है। मंत्रालय को जल आपूर्ति का मुख्य लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए 1500 ब्लॉक की पहचान की गई है। ऐसे इलाकों की भी पहचान की गई है, जहां का जलस्तर निचले स्तर पर है। इसकी मदद से हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।’ देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2024 तक हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य है।
2022 तक हर किसी को घर
बता दें कि वित्त मंत्री ने सिर्फ जल ही नहीं 2022 तक हर किसी को घर देने का भी वादा किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 1.95 करोड़ घर देने का लक्ष्य है। इसके साथ ही मध्यम वर्ग को खुशी और राहत देने के लिए उज्जवला योजना के तहत 7 करोड़ गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का भी ऐलान किया है।
45 हजार शौचायलों का लोकेशन गूगल मैप पर
वहीं, स्वच्छ भारत मिशन पर बात करते हुए वित्त मंत्री ने दावा किया कि आज एक करोड़ लोगों के फोन में स्वच्छ भारत ऐप है। इसके साथ ही 45 हजार शौचायलों का लोकेशन गूगल मैप पर उपलब्ध है। वित्त मंत्री ने इस दौरान ‘दो अक्टूबर 2019 तक खुले में शौच मुक्त भारत’ का लक्ष्य भी दोहराया।