दो सालों में दोगुना हुआ कंपनी का मार्केट कैप
शुरुआत जनवरी 2018 से पीएम मोदी के उस बयान से करते हैं, जब उन्होंने 2025 तक देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की बात कही थी। उस वक्त एपल का मार्केट एक ट्रिलियन डॉलर भी नहीं पहुंचा था। macrotrends.net मुताबिक जनवरी 2018 में एपल का मार्केट कैप 806 बिलियन डॉलर डॉलर था। जो अगस्त 2018 में बढ़कर एक ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया। उसके बाद अगस्त 2019 में कंपनी का मार्केट कैप एक ट्रिलियन से नीचे आते हुए 930 बीलियन डॉलर पर आ गई। लेकिन 2020 में कंपनी ने कमबैक किया और सभी को पीछे छोड़ते हुए 2 ट्रिलियन डॉलर के मार्क को छू लिया।
कंपनी के शेयरों में लगातार इजाफा
कंपनी के मार्केट कैप में इजाफा शेयरों में इजाफे की वजह से देखने को मिला। बीते एक साल साल में ग्रोथ की बात करें तो 120 फीसदी का देखने को मिला है। जबकि 2020 में इसमें 57 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कोरोना टाइम की बात करें तो 16 मार्च को कंपनी शेयर 250 डॉलर से भी नीचे आ गया। उस कंपनी का शेयर 241.13 डॉलर पर आ गया था। आज यानी 19 अगस्त को कंपनी का शेयर 463 डॉलर पर बंद हुआ। यानी कंपनी के शेयरों में करीब 100 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
दो सालों में भारत की स्थिति
वहीं बात भारत की इकोनॉमी की बात करें तो बीते दो सालों में कुछ खास देखने को नहीं मिली है। 2018 की जीडीपी 2.71 ट्रलियन डॉलर देखने को मिली थी। जबकि 2019 में भारत की जीडीपी मामूली बढ़त देखने को मिली और आंकड़ा 2.85 ट्रिलियन डॉलर पर आकर रुक गया। वहीं बात भारत की संभावित जीडीपी की बात करें तो 3.20 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है। वैसे यह आंकड़ा दुनिया में कोरोना वायरस आने से पहले आंका गया था। कोरोना वायरस के असर से देश की जीडीपी इससे कम रहने के भी आसार है। कई आर्थिक एजेंसिया देश की जीडीपी को लेकर चिंता जता चुकी हैं। जानकारों की मानें तो भारत की जीडीपी वित्तिय वर्ष 2020 के खत्म होने तक 3 ट्रिलियन तक ना पहुंचे। संभावना इस बात की भी है कि वो 2019 की जीडीपी से भी नीचे चली जाए।
तो क्या एपल हो जाएगी 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी?
अब सवाल यह है कि क्या एपल 2025 तक एपल का मार्केट 5 ट्रिलियन या उसके आसपास तक भी पहुंच पाएगा? ग्रोथ को देखें तो इसमें कोई शक नहीं कि एपल का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। जानकारों की मानें तो अगले पांच सालों के बारे में कंपनी के बारे में बता पाना काफी मुश्किल है। इस बात में कोई शक नहीं कि कंपनी लगातार ग्रो कर रही है। वहीं संभावना इस बात की भी है कि 2025 तक कंपनी शेयरों के संभावित दाम 700 डॉलर के आसपास होंगे, लेकिन उस वक्त यूएस डॉलर इंडेक्स पर भी डिपेंड करेगा कि वो किस स्तर पर है।