दुनिया में ऐसे 17 देश और हैं जहां भारतीय किसी तरह के वीजा बिना घूम सके हैं और आराम से आ-जा सकते हैं।
•May 17, 2018 / 03:59 pm•
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। सभी भारतीयों को इस बात की जानकारी है कि नेपाल और भुटान में जाने के लिए किसी तरह का कोई वीजा नहीं लगता है। दुनिया में ऐसे 17 देश और हैं जहां भारतीय किसी तरह के वीजा बिना घूम सके हैं और आराम से आ-जा सकते हैं। इसमें कैरेबियन कंट्री से लेकर लैटिन अमेरिकी देश और यूरोप से लेकर अमेरिकी देश शामिल हैं। अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन देशों में से किसी को भी चूज कर सकते हैं।
इस एजेंसी ने तैयार की सूची
ऑर्टन कैपिटल फर्म नाम की एजेंसी ने इस लिस्ट को तैया किया है, जो दुनिया भर के सभी देशों के पासपोर्ट पर नजर रखती है। एजेंसी की ओर से passportindex.org वेबसाइट पर हर साल पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट जारी होती है। हर देश के पासपोर्ट से दूसरे देशो में मिलने वाली एंट्री को कैटेगराइज किया जाता है। इसमें तीन कैटेगरी होती है- पासपोर्ट रिक्वायर्ड एंट्री, वीजा ऑन अराइवल एंट्री और वीजा फ्री एंट्री। आज हम आपको ऐसे देशों से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं। जिसमें आपको इस बात की भी जानकारी देंगे कि आप इन देशों में बिना वीजा के कितने दिनों तक ठहर सकते हैं।
इन देशों में ठहर सकते हैं इतने दिन
Hindi News / Business / Economy / अमरीका और यूरोप के इन देशों में बिना वीजा के घूम सकते हैं आप