अर्थव्‍यवस्‍था

डेयरी किसानों को भी मिलेगा KISAN CREDIT CARD, डेढ़ करोड़ किसानों को होगा फायदा

डेयरी किसानों को भी मिलेगा KISAN CREDIT CARD
दिया जाएगा 3 लाख करोड़ का लोन
पशुपालन को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने लिया फैसला

Jun 09, 2020 / 12:06 pm

Pragati Bajpai

KISAN CREDIT CARD

नई दिल्ली: देश की अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) में पशुपालन ( Animal Husbandry ) और डेयरी उद्योगों ( Dairy Industries ) से जुड़े किसानों के लिए मोदी सरकार ( pm modi ) ने किसानों ( Farmers ) को पहुंचाने के लिए एक नई योजना की शुरूआत की है । सरकार की इस योजना के तहत अब अगले दो महीने में करीब 1.5 करोड़ डेयरी किसानों ( DAIRY FARMER ) को किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC-kisan Credit Card ) के जरिए सस्ती दर में 3 लाख रुपये तक लोन ( Loan ) दिया जाएगा। इसके लिए बाकायदा जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा।

SBI में है ताबड़तोड़ कमाई का मौका, मिल सकता है दोगुना रिटर्न

आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत मोदी सरकार ने किसानों को kisan Credit Card पर कुल पांच लाख करोड़ रुपये के रियायती कृषि ऋण का एलान किया था। डेयरी किसानों को चरण बद्ध तरीके से लोन मुहैया कराया जाएगा।

आपको बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड के कई फायदे होते हैं । इस योजना के जरिए 1.6 लाख का लोन बिना किसी गारंटी के दे दिया जाता है। लेकिन हमारे देश में अभी भी कई लोग है जो इस योजना के बारे में नहीं जानते इसीलिए आज हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में सारी बाते बताएंगे ताकि अगर आप किसान है और अभी तक ये कार्ड आपके पास नहीं है तो आप बनवा सके-

Kisan Credit Card कहां से बनवा सकते हैं- Kisan Credit Card आप देश के किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक ( CO-OPERATIVE BANK ), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( STATE BANK OF INDIA ) , बैंक ऑफ इंडिया ( BANK OF INDIA ) , इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया से बनवा सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा- किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिया जाने वाला कर्ज 2-4 प्रतिशत तक सस्ता ( CHEAP LOAN ) होता है, बशर्ते लोन को समय पर चुका दिया जाए। साथ ही 1.6 लाख तक का कर्ज लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है। कीड़ों के हमले या किसी प्राकृतिक आपदा के चलते नुकसान होने पर फसल का बीमा कवर भी मिलता है।

Hindi News / Business / Economy / डेयरी किसानों को भी मिलेगा KISAN CREDIT CARD, डेढ़ करोड़ किसानों को होगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.