1.माना जाता है कि झाड़ू को कभी भी खुली जगह पर नहीं रखना चाहिए वरना आपको देवी लक्ष्मी की नाराज़गी का सामना करना पड़ सकता है।
2.वहीं अगर बात करें घर में झाड़ू रखने की दिशा की तो झाड़ू को पश्चिम दिशा में रखना फ़ायदेमंद साबित हो सकता है।
3.ध्यान रखें कि जहां बैठकर खाना खाते हों वहां कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए इससे आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है।
4.झाड़ू को ऐसे स्थान पर रखना भी गलत माना जाता है जहां पर वह किसी के पैरों में आए इससे भी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
पीपल के 11 पत्ते तोड़कर करें यह सरल सा काम, रूपयों से भरी रहेगी आपकी जेब
5.झाड़ू पैरों में आने से या फिर उसपर पैर रखना बुरा माना जाता है इसे देवी लक्ष्मी का अपमान माना जाता है जो दरिद्रता को न्यौता देता है।
6.पुरानी और टूटी हुई झाड़ू घर में नहीं रखनी चाहिए इससे शनि की अशुभ दृष्टि के कारण शनि दोष उत्पन्न हो सकता है।
7.अगर नई झाड़ू खरीदना चाहते हैं तो आप शनिवार को ख़रीद सकते हैं इस दिन झाड़ू खरीदने से आने वाली मुसीबतों से पहले ही बचा जा सकता है।
8.कभी भी झाड़ू को गीला ना छोड़े ऐसा करना अशुभ माना जाता है और इससे पारिवारिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं।
9.कभी भी सूर्यास्त के बाद झाड़ू ना लगाएँ यह अपशगुन होता है इसके पीछे मान्यता है कि शाम का समय भगवान का घर में आगमन का समय होता है।