scriptइन देवता को ग़लती से भी अर्पण ना करें तुलसी के पत्ते, शास्त्रों में माना गया है निषेध | use of tulsi is prohibited in pooja of lord ganesh | Patrika News
दस का दम

इन देवता को ग़लती से भी अर्पण ना करें तुलसी के पत्ते, शास्त्रों में माना गया है निषेध

वहीं दूसरी तरफ प्रथम पूजनीय भगवान गणेश को तुलसी के पत्ते चढ़ाने शास्त्रों के अनुसार वर्जित बताए गए हैं।

Feb 15, 2019 / 11:26 am

नितिन शर्मा

इन देवता को ग़लती से भी अर्पण ना करें तुलसी के पत्ते, शास्त्रों में माना गया है निषेध

इन देवता को ग़लती से भी अर्पण ना करें तुलसी के पत्ते, शास्त्रों में माना गया है निषेध

नई दिल्ली। धार्मिक तौर पर तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी बताया गया है। भगवान विष्णु को भोग अर्पण करते समय तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है और बिना तुलसी के पत्ते रखे वह भोग भगवान को स्वीकार्य भी नहीं होता है। वहीं दूसरी तरफ प्रथम पूजनीय भगवान गणेश को तुलसी के पत्ते चढ़ाने शास्त्रों के अनुसार वर्जित बताए गए हैं। तुलसी के पत्ते गणेश जो को अप्रिय हैं और इनका प्रयोग उनकी पूजा में निषेध है। आइये जानते हैं की क्या कारण है जो तुलसी के पत्ते भगवान गणेश को अप्रिय हैं।

Hindi News / Dus Ka Dum / इन देवता को ग़लती से भी अर्पण ना करें तुलसी के पत्ते, शास्त्रों में माना गया है निषेध

ट्रेंडिंग वीडियो