1.अगर आपके ऊपर शनि का अशुभ प्रभाव होता है तो आपको प्रत्येक शनिवार के दिन शनि की पूजा करनी चाहिए इससे शनि दोष से छुटकारा मिलता है।
2.हर शनिवार को शनि प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाएं, काले तिल और काली उड़द दाल चढ़ाएं इससे अत्यधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
3.इसके अलावा शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा भी शनि के दुषप्रभावों से मुक्त कराने में सहायता दिला सकती है इसलिए इस दिन हनुमान चालिसा का पाठ करें।
4.शनिवार के दिन शाम के समय शनि प्रतिमा के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं साथ ही शनि चालिसा, शनि मंत्र और आरती करें।
5.जिस व्यक्ति के ऊपर शनि की शुभ दृष्टि रहती है उसका सारा जीवन सुख-सुविधाओं से भरा रहता है और धन प्राप्ति का भी लाभ मिलता है।
चाँदी के इस्तेमाल में बरतें यह सावधानियां , वरना कुंडली में पड़ सकता है बुरा असर
6.शनि की पूजा करने वाले व्यक्ति को जल्दी ही सफलता मिलती है और अन्य ग्रहों के दोषों से भी छुटकारा मिलता है इसलिए शनि पूजा अनिवार्य मानी जाती है।
7.वहीं शनिवार के दिन काले रंग के कुत्ते को रोटी खिलाने से पुण्य प्राप्त होता है। काले कुत्ते के अलावा गाय को भी रोटी खिलानी चाहिए।
8.शनिवार को शाम के समय पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक ज़रूर जलाएं यह उपाय भी शनि पूजा का लाभ दिलाने में कारगर है।
9.शनि न्याय प्रिय देवता है वे किसी के साथ भी ना तो स्वंय अन्याय करते हैं और ना ही सहन करते हैं इसलिए इन्हे पूजने से व्यक्ति को प्रत्येक कार्य में न्याय एवं सफलता मिलती है।
10.इस दिन किसी ग़रीब व्यक्ति को भोजन कराना एवं दान करना अच्छा माना जाता है दान में वस्त्र का दान करना उचित होता है।
भगवान शंकर को इस विधि से करें प्रसन्न, नौकरी संबंधित समस्याएं जल्दी होंगी दूर