scriptचाय बेचने वाला बना अटल बिहारी वाजपेयी, शक्ल देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन | tea seller playing atal bihari vajpayee role in manmoan singh biopic | Patrika News
दस का दम

चाय बेचने वाला बना अटल बिहारी वाजपेयी, शक्ल देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन

बता दें कि यह फिल्म एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी है लेकिन इस बार मुद्दा मनमोहन सिंह का नहीं है बल्कि एक चायवाले से जुड़ा है।

Jan 11, 2019 / 08:41 am

Vineet Singh

atal bihari vajpayee

चाय बेचने वाला बना अटल बिहारी वाजपेयी, शक्ल देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ज़िंदगी पर बन रही फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ आजकल खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म में मनमोहन सिंह का रोल अनुपम खेर प्ले कर रहे हैं और इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि परदे पर अनुपम खेर नहीं बल्कि खुद मनमोहन सिंह हैं। बता दें कि यह फिल्म एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी है लेकिन इस बार मुद्दा मनमोहन सिंह का नहीं है बल्कि एक चायवाले से जुड़ा है।

Hindi News / Dus Ka Dum / चाय बेचने वाला बना अटल बिहारी वाजपेयी, शक्ल देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन

ट्रेंडिंग वीडियो