scriptघर में ना रहे पैसों की कमी इसलिए मंदिर से जुड़ी यह बातें जानना आपके लिए है जरूरी | proper pooja ghar in home brings positivity and money | Patrika News
दस का दम

घर में ना रहे पैसों की कमी इसलिए मंदिर से जुड़ी यह बातें जानना आपके लिए है जरूरी

घर का मंदिर सकारात्मक ऊर्जा का केन्द्र होता है।
इसमें अगर कमियाँ रह जाएं तो हमेशा परेशानियां ही हावी होती हैं।
मंदिर में शंख रखना शुभ माना जाता है।

Feb 21, 2019 / 01:16 pm

नितिन शर्मा

नई दिल्ली। घर के मंदिर में हम रोज़ाना बैठकर पूजा करते हैं भगवान का ध्यान करते हैं और अपने घर की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंदिर में ध्यान रखने योग्य कुछ ऐसी बातें होती हैं जो सही ना हों तो हमारे जीवन में गलत असर डाल सकती हैं। मंदिर में रखी तस्वीर या मूर्तियां यदि अनुकूल स्थिति में ना रखी हों तो यह मुसीबत पैदा कर सकती हैं। घर के मंदिर में रखी कुछ चीजें ऐसी होती हैं दोष उत्पन्न कर सकती हैं। इसलिए इनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी हो जाता है क्योंकि कई बार इसके कारण आपको आर्थिक हानी का भी सामना करना पड़ सकता है।

1.घर का पूजा स्थान एक ऐसा स्थान होता है जो घर में मुख्य तौर आवश्यक माना जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली का रास्ता खुलता है।

2.घर के मंदिर में ध्यान रखने योग्य कुछ बातें हैं जिन्हे करने से हमेशा आपके ऊपर देवी महालक्ष्मी की कृपा बरसेगी और लाभ मिलेगा।

3.ध्यान रखें कि घर के मंदिर में मां दुर्गा की तस्वीर ज़रूर होनी चाहिए इससे आपको मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है।

4.भगवान कृष्ण की बाल रूप वाली तस्वीर या मूर्ति ज़रूर होनी चाहिए इससे संतान पक्ष की तरफ से आपको लाभ प्राप्त होता है।

5.पूजा स्थान पर नारियल होना बहुत आवश्यक माना जाता है। नारियल का पूजन कर मंदिर में स्थापित करने से सदैव धन आगमन का मार्ग खुला रहता है।

देव गुरू बृहस्पति और भगवान विष्णु को गुरूवार के दिन ऐसे करें प्रसन्न, जमकर बरसेगा धन

6.पारिवारिक प्यार बना रहे इसके लिए घर के मंदिर में राम परिवार की तस्वीर ज़रूर लगाएँ इससे घर के सदस्यों में प्रेम ज़रूर बढ़ता है।

7.भगवान गणेश की जो मूर्ति घर में लगाएँ ध्यान रखें कि उसमें भगवान मूषक पर विराजमान हों और उनकी सूंड़ में लड्डू लगा हो।

8.इस प्रकार की मूूर्ति लगाने से भगवान गणेश हमेशा आपके विघ्नों का हरण करते हैं और मंगल फल प्रदान करते है।

9.भगवान विष्णु की ऐसी तस्वीर लगाएँ जिसमें देवी लक्ष्मी उनकी सेवा में लीन हों और समस्त देवी-देवता उनके आस-पास खड़े हों।

10.घर के मंदिर में शंख ज़रूर होना चाहिए क्योंकि इससे घर में लक्ष्मी जी का वास होता है और उनकी कृपा बनी रहती है। याद रखें कि एक साथ दो शंख मंदिर में ना रखें।

Hindi News / Dus Ka Dum / घर में ना रहे पैसों की कमी इसलिए मंदिर से जुड़ी यह बातें जानना आपके लिए है जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो