इस एक्ट्रेस ने 40 मिनट की परफोर्मेस के लिए वसूले 11 करोड़!
न्यू ईयर
ईवनिंग पार्टी में डांस के लिए एक्ट्रेस के लिए मोटी रकम वसूलना आम बात है …
मुंबई। न्यू ईयर ईवनिंग पार्टी में डांस के लिए एक्ट्रेस के लिए मोटी रकम वसूलना आम बात है। इसी बीच चौंकाने वाली खबरें है कि हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज एक प्राइवेट कान्सर्ट में महज 40 मिनट की परफोर्मेस के लिए 1.75 मिलियन डॉलर यानी करीब 11 करोड़ रूपए खर्च कराए।
सूत्रों की मानें तो पिछले माह मकाउ के ग्रैंड हयात होटल में एक कॉन्सर्ट हुआ। इसमें जेनिफर ने महज 40 मिनट की परफोर्मेस दी थी। इसके लिए उन्हें इतनी करीब 11 करोड़ रूपए दिए गए।
सूत्रों के अनुसार, जेनिफर के साथ उनकी टीम भी थी, जिनमें बैक डांसर्स भी शामिल थे। उनकी टीम ने 20 कमरों की मांग की क्योंकि शो के लिए सभी क्रु मेंबर्स की जरूरत थी। इसके चलते 3 रात के लिए एक पांच सितारा होटल का वीआईपी सुइट बुक किया गया था। हालांकि कहा जा रहा है कि जेनिफर अधिक समय तक नहीं रूकी क्योंकि उन्हें अपने जुड़वां बच्चों के साथ किसी सेलिब्रेशन के लिए यूएस जाना था।
Hindi News / Dus Ka Dum / इस एक्ट्रेस ने 40 मिनट की परफोर्मेस के लिए वसूले 11 करोड़!