scriptअभिनेत्री नहीं, सैन्य अधिकारी बनना चाहती थीं नंदा | Instead of film industry, Nanda wanted to join army | Patrika News
दस का दम

अभिनेत्री नहीं, सैन्य अधिकारी बनना चाहती थीं नंदा

नंदा महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस से काफी प्रभावित थी और उनकी ही तरह सेना से जुडक़र देश की रक्षा करता चाहती थी।

Mar 26, 2018 / 11:00 am

जमील खान

Nanda

बॉलीवुड में अपनी दिलकश अदाओं से अभिनेत्री नंदा ने लगभग तीन दर्शक तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि वह फिल्म अभिनेत्री न बनकर सेना में काम करना चाहती थी। मुंबई में 8 जनवरी, 1939 को जन्मी नंदा के घर में फिल्म का माहौल था। उनके पिता मास्टर विनायक मराठी रंगमंच के जाने माने हास्य कलाकार थे। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण भी किया था। उनके पिता चाहते थे कि नंदा फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री बने, लेकिन इसके बावजूद उनकी अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं थी। नंदा महान

Hindi News / Dus Ka Dum / अभिनेत्री नहीं, सैन्य अधिकारी बनना चाहती थीं नंदा

ट्रेंडिंग वीडियो