एक रुपए का ये खास नोट आपको बना सकता है मालामाल, जानिए कितने लाख मिलेगी कीमत
यदि आपके पास एक रुपए, दो रुपए, पांच रुपए, दस रुपए, बीस रुपए, पचास रुपए, सौ रुपए, दो सौ रुपए, पांच सौ रुपए या फिर दो हजार रुपए का कोई ऐसा नोट है, जिसमें सात सौ छियासी अंक है, तो समझ लीजिए आपकी किस्मत बदल गई है। आपके पास जल्द ही एक अच्छी रकम आने वाली है। ये नोट ई-बे वेबसाइट खरीदना चाहती है और बदले में अच्छी रकम देने को तैयार है। लिहाजा, आप उन्हें ये नोट देकर बदले में वह रकम ले सकते हैं।अगर आपके पास भी है 2 रुपए का ये सिक्का तो एक झटके में बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे
इस अंक के नोट की बिक्री के लिए आपको क्रमवार तरीके से ये स्टेप फॉलो करने होंगे– – सबसे पहले ई-बे की वेबसाइट www.ebay.com पर लॉग-इन करें।– होमपेज पर रजिस्ट्रेशन कॉलम पर क्लिक करें और खुद को बतौर विके्रता रजिस्टर्ड करें।
– जिस नोट का विक्रय करना चाहते हैं, उसकी साफ फोटो यहां अपलोड करें।
– ई-बे आपके विज्ञापन को उन लोगों तक पहुंचाएगा, जो पुराने नोट और सिक्के खरीदने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेते हैं।
– नोट खरीदने के लिए जो लोग इच्छुक होंगे, वे आपसे संपर्क करेंगे और नोट की खरीद-बिक्री कर सकते हैं।