1.पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने एवं उसकी जड़ में घी का दीपक जलाने वाले व्यक्ति को बहुत जल्दी शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।
2.वैज्ञानिक तौर पर भी पीपल का पेड़ खास महत्व रखता है क्योंकि यह मनुष्य जीवन के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी ऑक्सीजन छोड़ता है।
3.भगवान श्री कृष्ण ने पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भगवदगीता में भी कहा है कि वे स्वयं पीपल के पेड़ में निवास करते हैं।
4.पीपल के पेड़ के प्रत्येक हिस्से में भगवान विष्णु, भगवान शंकर और ब्रह्मा जी साक्षात विराजमान होकर अपने भक्तों को पीड़ा से मुक्त करते हैं।
5.जो व्यक्ति पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाता है उसकी हर मनोकमाना जल्दी ही पूरी होती है।
धन लाभ दिलाता है रविवार का दिन, इन उपायों को करने से होती है पैसों की बारिश
6.इसके अलावा शनिवार को शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि दोष का निवारण होता है।
7.पीपल के पेड़ की पूजा करने से शत्रु बाधा का नाश होता है, जीवन में सुख-संपत्ति के भंडार भरते हैं और त्रिदेवों की कृपा से कुंडली दोष का भी निवारण होता है।
8.पीपल के पेड़ के 11 पत्ते तोड़कर उन्हें गंगा जल से शुद्ध करें और धन की देवी लक्ष्मी जी के समक्ष रखकर पत्तों को लक्ष्मी मंत्र पढ़कर सिद्ध करें और बाद में घर में रखें।
9.पीपल के पत्तों को सिद्ध करने के लिए इस लक्ष्मी मंत्र का जाप करें: महालक्ष्मी च विद्महे, विष्णुपत्नी च धीमहि, तन्नो लक्ष्मी: प्रचोदयात्।
10.पीपल के पत्तों को इस मंत्र से सिद्ध करने के बाद घर में रखने से आपको हमेशा धन-धान्य और ऐश्वर्य प्राप्त होता है।