7 शनिवार इस विधि से करें शनिदेव की पूजा, पैसों की समस्या से मिलेगा छुटकारा
1.लगातार 21 बुधवार तक गणेश जी को लाल गुलाब का फूल अर्पण करने से आपके ऊपर जल्दी ही भगवान गणेश की कृपा होने लगती है।
2.पैसों की समस्या अधिक रहती है तो घर की उत्तर दिशा में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए इसके लिए बुधवार का दिन अच्छा रहता है।
3.घर की उत्तर दिशा में रखी गणेश जी की मूर्ति के निकट बैठकर ॐ नमो भगवते गजाननाय मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए।
4.धन के फीजूल खर्च से बचने के लिए घर की पूर्व दिशा में गणेश जी की प्रतिमा रखने से आपको इस समस्या से जल्द छुटकारा मिलता है।
5.गणेश जी को दुर्वा घास चढ़ानी बहुत शुभ मानी जाती है इन्हे आप 5,11 या 21 की संख्या में चढाएं आपको इसका जल्दी फायदा मिलेगा।
चैत्र नवरात्रि 2019 – अष्टमी और नवमी पर इस प्रकार करें कन्या पूजन, मां दुर्गा जल्द होंगी प्रसन्न
6.अगर घर का कोई व्यक्ति भयंकर बीमारी से पीड़ित रहता है और उसकी बीमारी में घर का सारा पैसा खर्च हो जाता है तो गणेश जी की लाल रंग की मूर्ति घर में रखनी चाहिए।
7.इस समस्या से बचने के लिए नियमित रूप से गणेश जी को सफेद रंग के 11 पुष्प अर्पण करने चाहिए साथ ही रुद्राक्ष की माला से 108 बार गणेश जी मंत्र जाप करना चाहिए।
8.नौकरी एवं व्यापार संबंधी समस्याओं से निजात पाने के लिए नियमित रूप से शाम के समय गणेश जी और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।
9.लक्ष्मी गणेश जी का पूजन करते समय उन्हे गुलाब का इत्र अर्पण करने से जल्दी ही आपकी आय में वृद्धि का रास्ते खुलने लगते हैं।