दुर्ग

कोविड ड्यूटी करने वाले डॉक्टर और नर्स से जिला अस्पताल में झूमाझटकी, युवकों ने तोड़ा स्वाथ्यकर्मियों का मोबाइल, बुलानी पड़ी पुलिस

कोविड-19 ड्यूटी करने के बाद जिला अस्पताल में केजुअल्टी ड्यूटी करने वाले डॉक्टर व स्टाफ नर्स से सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात झूमाझटकी की गई। (coronavirus in chhattisgarh)

दुर्गMay 06, 2020 / 01:49 pm

Dakshi Sahu

कोविड ड्यूटी करने वाले डॉक्टर और नर्स से जिला अस्पताल में झूमाझटकी, युवकों ने तोड़ा स्वाथ्यकर्मियों का मोबाइल, बुलानी पड़ी पुलिस

दुर्ग. कोविड-19 ड्यूटी करने के बाद जिला अस्पताल (Durg district hospital) में केजुअल्टी ड्यूटी करने वाले डॉक्टर व स्टाफ नर्स से सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात झूमाझटकी की गई। नाइट शिफ्ट इंचार्ज डॉ. विपिन जैन के साथ कुछ युवकों ने झूमाझटकी करते हुए उनका मोबाइल तोड़ दिया। कुछ देर के लिए अस्पताल का माहौल तनाव पूर्ण हो गया था। बाद में हुल्लड़ करने वाले युवक कोहका निवासी सौरभ चौबे को पुलिस के हवाले करने के बाद मामला शांत हुआ।
रात 11.30 बजे कुछ युवक एक महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था। केजुअल्टी पर्ची बनने के बाद डॉक्टर ने महिला की जांच की। डॉक्टर का कहना था कि महिला स्वस्थ्य है। डॉ. जैन ने सुबह ओपीडी में मनोरोग विशेषज्ञ की सलाह लेने एडवाइज लिखा। इसी बात को लेकर महिला के साथ आए युवक हुल्लड़ करने लगे। उनका कहना था कि वे तुरंत इलाज करे। डॉक्टर द्वारा किस चीज का इलाज करने के सवाल पर वे आक्रमक हो गए और अश्लील गाली गलौज करने लगे। उपद्रवी युवकों ने डॉक्टर का मोबाइल पटक दिया।
डॉक्टर की समझाइश का असर नहीं
युवकों को डॉक्टर ने स्पष्ट कहा कि अगर महिला के पास किसी तरह का आश्रय नहीं है तो वे उसे पुलिस की मदद से कहीं सुरक्षित स्थान में ठहरा सकते हैं। जिला अस्पताल में मनोरोग का केवल ओपीडी है, भर्ती की सुविधा नहीं है। इसके बाद भी युवकों ने उस महिला को भर्ती करने के लिए दबाव बनाया।
सुरक्षाकर्मी थे नदारद
वैसे तो अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर सैनिकों को दी गई है, लेकिन कोविड-19 में जिला अस्पताल के नगर सैनिकों की ड्यूटी आइसोलेशन सेंटर में लगाई जा रही है। अभी छत्तीसगढ़ आम्र्स फोर्स के 1 अधिकारी 4 कर्मचारी को तैनात किया गया है, लेकिन घटना के समय वे गायब थे। सिविल सर्जन डॉ. पी बालकिशोर ने बताया कि घटना की सूचना मुझे देर से मिली। सुबह अस्पताल आने के बाद हमने घटना की शिकायत लिखित में सिटी कोतवाली को दी है। युवक भी पुलिस अभिरक्षा में है। अब आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।

Hindi News / Durg / कोविड ड्यूटी करने वाले डॉक्टर और नर्स से जिला अस्पताल में झूमाझटकी, युवकों ने तोड़ा स्वाथ्यकर्मियों का मोबाइल, बुलानी पड़ी पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.