बालोद जिले के ग्राम सलोनी में ग्रामीणों ने तीज लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सजा का निर्णय लिया है। यहां बाहर से आने वाले लोगों को जिनके घर आए है, उनके घर नहीं बल्कि 28 दिनों तक उसे गांव में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखने का नियम बनाया है।
तीजा को लेकर हुई अहम बैठक में ग्रामीण मुरारी लाल सुकतेल, रामसुख देशमुख, सीताराम देशमुख, गंगदेव देशमुख, झम्मन पटेल, हिरामन देशमुख, तोरण सुकतेल, शेष कुमार देशमुख, तमेश्वर सुकतेल, भेल सिंह पटेल, छगन नेताम, तोरण देशमुख, पुराणिक देशमुख, नीलकिशोर देशमुख, डोमार देशमुख, चुरामन देशमुख, भुवन देशमुख, हरि देशमुख, माखन देशमुख, टीकम सिंह देशमुख, दिलीप देशमुख, कुमार देशमुख आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जागरुकता दिखाने की जरूरत है। लापरवाही बरतेंगे तो कोरोना से बच नहीं पाएंगे। हम सबको एकजुट होकर ही कड़े निर्णय लेकर कोरोना से बचना होगा। बाहर से आने से संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है। इसलिए गांव व ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है।