scriptBreaking: किराए में मालवाहक चलाने के नाम पर अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य करते थे घटिया काम, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़ | Inter sate theft gang in CG, Durg police, Dur crime news | Patrika News
दुर्ग

Breaking: किराए में मालवाहक चलाने के नाम पर अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य करते थे घटिया काम, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

बुधवार को करीब 12 लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कर्नाटक और नागपुर से अलग-अलग दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से हाइवे को बरामद किया।

दुर्गJun 05, 2019 / 04:23 pm

Dakshi Sahu

patrika

Breaking: किराए में मालवाहक चलाने के नाम पर अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य करते थे घटिया काम, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

भिलाई. किराए पर गाड़ी लेकर उसे नकली कागज बनाकर बेचने वाले दो आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को करीब 12 लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कर्नाटक और नागपुर से अलग-अलग दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से हाइवे को बरामद किया।
दुर्ग कोतवाली थाना में मुंगेली निवासी चंद्रशेखर ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लगभग 1 माह पहले खुर्सीपार भिलाई के रहने वाले शिवा कुमार वारियार ने उसकी हाइवा व टिप्पर, रेत-गिट्टी परिवहन के लिए दुर्ग और भिलाई में चलाने के लिए किराए से लिया था। इकरारनामा के मुताबिक प्रतिमाह 1,90,000 अदा करना था। जिसके लिए अग्रिम राशि के रूप में शिवा कुमार ने 50 हजार दिए थे। Bhilai crime news
कुछ ही दिनों के बाद से शिवा कुमार से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद प्रार्थी की मुलाकात दूसरे गाड़ी मालिकों से हुई। जिनकी गाडिय़ां शिवा कुमार ने किराए पर ली थी। तब जाकर गाडिय़ों की बेचने का मामला सामने आया। 12 हाईवा गाडिय़ों के मालिकों ने एक साथ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। crime news
एसपी प्रखर पांडे ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी रोहित झा तो निर्देश दिए। इसके बाद सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ के लिए 3 टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मलिक नामक व्यक्ति से गाड़ी जब्त की। मलिक ने बताया कि साढ़े 7 लाख कीमत पर कर्नाटक राज्य का नंबर प्लेट गाड़ी में लगाकर फर्जी कागज तैयार कर नासिर खान ने गाड़ी बेचा था। Bhilai police
मलिक की सूचना के आधार पर हुगली निवासी नासिर खान को पकड़ा गया। जहां पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अमरावती महाराष्ट्र निवासी सिराज खान ने गाड़ी बिक्री की थी। टीम अमरावती गई और सिराज खान को गिरफ्तार किया। सिराज खान के कब्जे से अन्य हाईवा टिप्पर जब्त किया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Durg / Breaking: किराए में मालवाहक चलाने के नाम पर अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य करते थे घटिया काम, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

ट्रेंडिंग वीडियो