scriptस्टूडेंट्स ध्यान दें, 26 नवंबर से 7 दिसंबर तक होंगी इस यूनिवर्सिटी की पूरक परीक्षाएं | Hemchand yadav university Durg | Patrika News
दुर्ग

स्टूडेंट्स ध्यान दें, 26 नवंबर से 7 दिसंबर तक होंगी इस यूनिवर्सिटी की पूरक परीक्षाएं

. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा की समय-सारिणी घोषित कर दी है। इसे विवि की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। पूरक परीक्षा 26 नवंबर से 7 दिसंबर तक होगी।

दुर्गOct 14, 2018 / 01:04 pm

Dakshi Sahu

patrika

स्टूडेंट्स ध्यान दें, 26 नवंबर से 7 दिसंबर तक होंगी इस यूनिवर्सिटी की पूरक परीक्षाएं

भिलाई. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा की समय-सारिणी घोषित कर दी है। इसे विवि की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। पूरक परीक्षा 26 नवंबर से 7 दिसंबर तक होगी।

विवि के पुनर्मूल्यांकन के नतीजे जारी नहीं होने से परीक्षा तारीख में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि रविवि और हेमचंद विवि की पूरक परीक्षा की तिथियों में बड़ा अंतर है।
रविवि की परीक्षाएं जहां 7 नवंबर को समाप्त होंगी, तब जाकर हेमचंद विवि अपनी परीक्षा शुरू कराएगा। विद्यार्थी 15 अक्टूबर पूरक परीक्षा के फार्म ऑनलाइन जमा कर पाएंगे। विवि प्रशासन ने कहा है कि जिन विषयों के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के नतीजे जारी नहीं हुए हैंं।
वे परिणाम आने के तीन दिनों के भीतर आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थियों को फॉर्म की हार्डकॉपी १६ अक्टूबर तक परीक्षा केंद्र में जमा करनी होगी। जिनके परिणाम रोके गए हैं, वे नतीजे घोषित होने के बाद आवेदन कर पाएंगे।
नवंबर में शुरू होंगे नामांकन
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के नवप्रवेशित छात्रों की नामांकन प्रक्रिया नवंबर में शुरू हो पाएगी, क्योंकि नामांकन की जिम्मेदारी नई परीक्षा एजेंसी को दी जानी है। विवि ने एजेंसी बदलने के लिए टेंडर बुलाया है जो 30 अक्टूबर को खुलेगा।
पिछली एजेंसी के काम संतोषजनक नहीं होने की वजह से विवि दूसरी बार एजेंसी बदल रहा है। एजेंसी के चलते ही परीक्षाओं के नतीजे जारी करने में भी विलंब हुआ।

कुलसचिव, हेमचंद विवि डॉ. राजेश पांडेय ने बताया कि पूरक परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 26 नवंबर से शुरू होंगी। एजेंसी बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसके बाद नामांकन किए जाएंगे।

Hindi News / Durg / स्टूडेंट्स ध्यान दें, 26 नवंबर से 7 दिसंबर तक होंगी इस यूनिवर्सिटी की पूरक परीक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो