scriptखेतों में फसल रौंदकर बिछा रहे गैस कंपनी का पाइप लाइन, खेती छोड़ सड़क पर उतरे किसान, घेरा तहसील कार्यालय | Patrika News
दुर्ग

खेतों में फसल रौंदकर बिछा रहे गैस कंपनी का पाइप लाइन, खेती छोड़ सड़क पर उतरे किसान, घेरा तहसील कार्यालय

जिले के बिना मुआवजा किसानों के खेतों की खड़ी फसल को रौंदकर गैस कंपनी के लिए जबरिया पाइप लाइन बिछाने का मामला अब आंदोलन तक पहुंच गया है। सोमवार को युवक कांग्रेस के नेताओं की अगुवाई में प्रभावित किसानों ने खेती छोड़कर सड़क पर उतरकर आंदोलन का आगाज किया।

दुर्गJul 29, 2024 / 09:44 pm

Hemant Kapoor

तहसील कार्यालय का घेराव, खेती छोड़ सड़क पर उतरे किसान
जिले के बिना मुआवजा किसानों के खेतों की खड़ी फसल को रौंदकर गैस कंपनी के लिए जबरिया पाइप लाइन बिछाने का मामला अब आंदोलन तक पहुंच गया है। सोमवार को युवक कांग्रेस के नेताओं की अगुवाई में प्रभावित किसानों ने खेती छोड़कर सड़क पर उतरकर आंदोलन का आगाज किया।
किसानों और युकां नेताओं ने अहिवारा तहसील कार्यालय का घेराव किया और कंपनी के मैनेजर में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। मांग पर सुनवाई नहीं हुई तो किसानों की नाराजगी क्षेत्रीय विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा पर फूट पड़ा। युका नेताओं ने विधायक के प्रतीक स्वरूप पुतले के साथ रैली निकाली और चौराहे उसका दहन किया। किसानों ने मांग के अनुसार कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। युकां अध्यक्ष जयंत देशमुख और किसान नेता रविप्रकाश ताम्रकार के नेतृत्व में सोमवार की सुबह करीब 250 किसान और युकां कार्यकर्ता अहिवारा तहसीलदार कार्यालय के सामने जुटे। यहां धरने की शक्ल में सभा की गई। सभा में बिना मुआवजा किसानों के खेतों में जबरिया घुसने और फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ विरोध करने पर किसानों को डराने-धमकाने और ढौर के किसान को जबरिया थाने में बैठाए जाने के मामले में कंपनी के मैनेजर प्रशांत गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग रखी गई।

नोटो की माला लेकर पहुंचे युकां नेता


इस दौरान युकां नेताओं ने तहसीलदार राधेश्याम वर्मा का अलग तरीके से विरोध किया। युकां नेताओं का आरोप है कि तहसीलदार कंपनी के अफसरों पर खासे मेहरबान है। कंपनी के लोगों के इशारे पर वे लगातार किसानों को डरा धमका रहे हैं। यह बिना आर्थिक लाभ के संभव नहीं है। ऐसे में युकां नेता तहसीलदार के लिए रिश्वत के रूप में नोटों की माला लेकर पहुंचे थे। हालाकि इसे वे तहसीलदार को पहना नहीं सके।
  • https://www.patrika.com/exclusive/if-an-accident-is-caused-by-stray-cattle-the-officers-will-be-held-accountable-and-one-sided-action-will-be-taken-18873151

एफआईआर नहीं तो पूर्व सीएम से शिकायत


किसानों और युकां नेताओं ने मामले में कंपनी के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर की मांग रखी है। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है। युकां नेताओं ने कहा है कि एफआईआर नहीं होने पर अब कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मामले की शिकायत कर हस्तक्षेप की मांग की जाएगी।

Hindi News / Durg / खेतों में फसल रौंदकर बिछा रहे गैस कंपनी का पाइप लाइन, खेती छोड़ सड़क पर उतरे किसान, घेरा तहसील कार्यालय

ट्रेंडिंग वीडियो