दुर्ग

अस्सी साल के बुजुर्ग मरीज ने जिला अस्पताल में की आत्महत्या, गमछे से फंदा बनाकर झूला

दुर्ग जिला अस्पताल में शुक्रवार अल सुबह अस्सी साल के बुजुर्ग मरीज ने आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। (Durg District hospital )

दुर्गApr 10, 2020 / 12:47 pm

Dakshi Sahu

अस्सी साल के बुजुर्ग मरीज ने जिला अस्पताल में की आत्महत्या, गमछे से फंदा बनाकर झूला

दुर्ग. दुर्ग जिला अस्पताल में शुक्रवार अल सुबह अस्सी साल के बुजुर्ग मरीज (patient suicide in durg hospital ) ने आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। इसी बीच शुक्रवार सुबह लगभग 4.30 बजे बुजुर्ग अचानक गायब हो गया। जब बुजुर्ग के बेटे और पोते ने सुरक्षा में तैनात गार्ड को सूचना दी तब तक वह गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर चुका था। जिला अस्पताल के मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग की लाश डायलिसिस यूनिट के सामने गमछे के फंदे पर लटकते हुए मिली। जिसके बाद बॉडी को फंदे से उताकर पीएम के लिए भेज दिया गया।
Read more: पिता की मैय्यत में गई भिलाई की बेटी और दामाद मिले कोरोना पॉजिटिव, जनाजे में शामिल हुए थे सौ से ज्यादा लोग ….

बेटा भी नहीं भांप पाया बुजुर्ग पिता का मन
आत्महत्या करने वाले बुजुर्ग की पहचान अशोगा पाटन निवासी जगदीश सतनामी के रूप में की गई है। यूरिन में प्राब्लम की वजह से उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। मृतक के साथ उसका बेटा और पोता देखभाल के लिए रूके हुए थे। बेटे और पोते को सोता देख बुजुर्ग चुपचाप वार्ड से बाहर निकल गया। आंख खुलते की बेटा अपने पिता को ढूंढने लगा। जब पिता नहीं मिले तब सूचना सुरक्षा में तैनात जवानों को दी।
Read more: निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों के संपर्क में आए दो संदिग्ध, राजनांदगांव पुलिस ने भेजा क्वारंटाइन में ….

मच गया हड़कंप
जिला अस्पताल में बुजुर्ग के आत्महत्या की खबर सुनकर हड़कंप मच गया। सिविल सर्जन ने भी घटना की जानकारी बुजुर्ग के परिजनों से ली। उसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। पिता के घातक कदम से अंजान बेटा ने बताया कि पिता की तबीयत सुधर रही थे, उन्होंने क्यों ये कदम उठाया समझ से परे है।

Hindi News / Durg / अस्सी साल के बुजुर्ग मरीज ने जिला अस्पताल में की आत्महत्या, गमछे से फंदा बनाकर झूला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.