पाकिस्तानी दंपती का बेटा बिना नागरिकता कर रहा ब्याज का धंधा
बिना नागरिकता लिए निगम से संपत्ति खरीद कर कारोबार करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने जसनमल और उसकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
Pakistani couple son is also of interest to the business without citizenship
दुर्ग. पड़ोसी मुल्क से आकर बिना नागरिकता के कारोबार करने का मामला परत दर परत खुल रहा है। बिना नागरिकता लिए नगर पालिक निगम से संपत्ति खरीद कर कारोबार करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पहले सिंधि कालोनी निवासी जसनमल और उसकी पत्नी ओरन बाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
ब्याज में करोड़ रुपए दे रखा है
पुलिस ने अब पूरण भगत के खिलाफ भी जांच शुरु कर दी है। पूरण भगत के पास तो बकायदा पेनकार्ड भी है और वह लोगों को ब्याज में करोड़ रुपए दे रखा है। पूरन भगत जसनमल का पुत्र है। पुलिस की जांच में अब तक जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक पूरण भगत अपने माता पिता के साथ 1992 में दुर्ग में आया। धीरे से यहीं कारोबार शुरु किया। जसनमल के खिलाफ अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि उसक ा पुत्र भी दुर्ग में रहता है। वह भी बिना भारत का नागरिकता लिए अलग से कारोबार कर रहा है।
भारत की नागरिकता नहीं मिली है
पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि पूरण भगत करोड़ो रुपए ब्याज में देकर रखा है। राशि वसूल करने उसने न्यायालय में चेक बाउंस का प्रकरण पेश किया हुआ है। पूरण भगत स्वयं को भारत का नागरिक होने का दावा करता है, लेकिन जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने नागरिकता के लिए केवल आवेदन प्रस्तुत किया है। अब तक उसे विधिवत भारत की नागरिकता नहीं मिली है।
व्यवस्था पर उठा सवाल
बिना नागरिकता के किसी व्यक्ति का राशन कार्ड,पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र व आधार कार्ड नहीं बन सकता। खास बात यह है कि पूरण भगत के नाम से पेन कार्ड भी है। वह आयकर रिर्टन फाइल भी करता है। उसका पैन कार्ड क्रमाक एक्यू जीपीपी 8928 जी है।
दो बैंक में खातें
भारत की नागरिकता लिए बिना कोई भी विदेशी नागरिक भारत के बैंकों में खाता का संचालन नहीं कर सकता। वह सेविंग खाता भी नहीं खोल सकता। जबकि पूरण भगत क ा खाता शहर के दौ बैंकों में। देना बैंक में उसके नाम से सात हजार रुपए जमा भी है।
वीजा भी समाप्त
पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरण भगत का वीजा भी समाप्त हो गया है। उसे भारत में रहने की अनुमति केवल 23 जून 2015 तक के लिए थी। उसने वीजा का समय बढ़ाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। अधिकारियों का कहना है कि वीजा समाप्त होने के बाद भारत में रहना गंभीर अपराध है।
इंकम सवा लाख बाटे सवा करोड़ से ज्यादा
पूरण भगत ने आयर रिर्टन फाइल में वार्षिक आय सवा लाख रुपए होना बताया है। दूसरी ओर उधार में दिए रुपए को वसूल करने के लिए न्यायालय में पांच लोगों के खिलाफ परिवाद प्रस्तुत किया है।पांचो प्रकरण चेक बाउंस के है। परिवाद पत्र में उल्लेख की गई राशि सवा करोड़ से भी ज्यादा है।
और भी हो सकता है खुलासा
शहर के सिंधि कालोनी क्षेत्र में पाकिस्तान से आकर रहने वालों की संख्या दर्जन भर होना बताया गया है, लेकिन उन्हें वास्तव में नागरिकता मिली है कि नहीं यह जांच का विषय है। प्रवाशियों की संख्या कितनी है इसका रिकार्ड संबंधित थाना में भी नहीं है।
कानूनी कार्रवाई की जाएगी
सीएसपी एनपी उपध्याय ने कहा कि शिकायत पत्रक के आधार पर जांच की जा रही है। जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है। इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता। जांच पूरी करने के बाद हम सीधे प्रतिवेदन एसपी को सौंपेगें। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Durg / पाकिस्तानी दंपती का बेटा बिना नागरिकता कर रहा ब्याज का धंधा