scriptसंविदा डॉक्टरों ने नोटिस जवाब नहीं दिया सीएमएचओ ने भेजा रिमाइंडर | durg hospital news | Patrika News
दुर्ग

संविदा डॉक्टरों ने नोटिस जवाब नहीं दिया सीएमएचओ ने भेजा रिमाइंडर

राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम में संविदा नौकरी करने वाले २ डॉक्टरों को बिना काम के वेतन आहरण करने पर स्वास्थ्य विभाग ने सवाल जवाब किया है। नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

दुर्गApr 27, 2019 / 09:26 pm

Naresh Verma

patrika

संविदा डॉक्टरों ने नोटिस जवाब नहीं दिया सीएमएचओ ने भेजा रिमाइंडर

दुर्ग . राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम में संविदा नौकरी करने वाले २ डॉक्टरों को बिना काम के वेतन आहरण करने पर स्वास्थ्य विभाग ने सवाल जवाब किया है। नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके बाद भी नोटिस का जवाब नहीं दिया। इसे लापरवाही मानते हुए सीएचएमओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने रिमाइंडर जारी किया है। डॉ. सुबोध किरोलकर और डॉ. विनायक मेश्राम को रिमाइंडर शुक्रवार को जारी किया गया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही डॉक्टर को नोटिस मिलने के 5 दिवस के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करना गया था, लेकिन दोनों उपस्थित होकर नोटिस का जवाब दिया। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अंतिम चेतावनी देते हुए स्मरण पत्र जारी किया है।
जाने संविदा डॉक्टरों क ी जिम्मेदारी
डॉ. सुबोध किरोलकर : राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डॉ.सुबोध किरोलकर को चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में पदस्थत किया गया था। शासन ने क्षय रोग (टीबी) को नियंत्रण करने प्राइवेट अस्पतालों को जोड़ा है। यहां पहुंचे मरीजों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराकर मरीजों को फॉलो करना था, लेकिन डॉक्टर ने छह माह केवल खानापूर्ति की और वेतन आहरण करते रहे।
डॉ. विनायक मेश्राम : डॉ. विनायक मेश्राम जिला में क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी के रुप में सेवानिवृत्त हुए।अनुभव का लाभ लेने स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में पदस्थ किया था। सेवाएं देने में उन्होंने भी लापरवाही की। यहीं कारण है कि मामला सार्वजनिक होने पर स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. मेश्राम को भी नोटिस थमाया।
इस्तीफा स्वीकार नहीं
16 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग ने दोनों डॉक्टरों को नोटिस जारी किया था। इसके बाद डॉ. सुबोध किरोलकर ने संविदा पद से इस्तीफा दे दिया। स्वास्थ्य विभाग ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। अधिकारियों का कहना है कि जवाब प्रस्तुत होने पर कमेटी जांच करेगी। इसके बाद ही इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा।
संस्मरण पत्र भेजा है
सीएचएमओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर का कहना है कि हमने दोनों ही डॉक्टर को १६ अप्रैल को नोटिस जारी किया था। निर्धारित समय में जवाब नहीं देने पर संस्मरण पत्र जारी किया है। इसके बाद भी अगर जवाब नहीं दिया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Durg / संविदा डॉक्टरों ने नोटिस जवाब नहीं दिया सीएमएचओ ने भेजा रिमाइंडर

ट्रेंडिंग वीडियो