यह भी पढ़ें
CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स
CG Election 2025: भाजपा-कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी..
CG Election 2025: इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू कागजी औपचारिकता पूरी करा रही थी। इस बीच भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार जैसे ही कक्ष में पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर का डायस छोड़कर भाजपा प्रत्याशी के पास पहुंची और दोनों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रेतमलता साहू ने पहले नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले शुरूआती चार दिन तक महापौर पद के लिए एक भी नामांकन नहीं आया था। पांचवें दिन सोमवार को भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार और कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू ने अपने प्रस्तावक व समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन का पहला सेट दाखिल किया। महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार के नामांकन के दौरान विधायक गजेंद्र यादव के अलावा भाजपा संगठन के नेता मौजूद रहे।
नामांकन का आज अंतिम दिन
वहीं महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू के नामांकन दाखिले के दौरान उनके पति पोषण साहू, पूर्व एमआईसी मेंबर सत्यवती वर्मा के अलावा कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके अलावा भाजपा-कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के पार्षद पद के प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन दाखिले के लिए अच्छा उत्साह दिखाया। सोमवार को पार्षद के पद के लिए 97 नामांकन दाखिल किए गए। नामांकन दाखिले के लिए कई प्रत्याशी रैली की शक्ल में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। जिससे कलेक्ट्रेट में आज दिनभर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के भीड़भाड़ का माहौल रहा।