जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर को सिंधिया नगर सड़क नंबर 3 में रहने वाले उबैद अहमद खान के यहां किराए में रहने वाले स्टूडेंट रोहित देवांगन ने सुसाइड कर लिया। पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसे बाद वह जांच में जुट गई। छात्र ने अपने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद किया था। उसकी लाश कमरे में ही फांसी पर लटकती हुई मिली।
यह भी पढ़ें: एक सूत्रीय मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे सचिव संघ, कहा- अब सरकार रहेगा या फिर हम, देखें Video
पुलिस ने शव का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस ने स्टूडेंट के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। फ़िलहाल, छात्र के सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस छात्र के आत्महत्या की वजह जानने के लिए छात्र के परिजन, दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि रोहित ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। उसमें रोहित ने लिखा है कि “मैं जो भी किया हूं अपनी मर्जी से किया हूं। इसलिए किसी को भी मेरे सुसाइड करने का जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। यही मेरी डेस्टिनी थी। ये आज नहीं तो कल मेरे साथ होना था। मैं इसके लिए सॉरी बोलता हूं। आई एम सो सो सो सॉरी।