scriptभिलाई इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव, तीन कर्मी झुलसे | Bhilai : Gas leak in Bhilai Steel Plant, three workers Scorched | Patrika News
दुर्ग

भिलाई इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव, तीन कर्मी झुलसे

भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के फाउंड्री शॉप में पाइप लाइन में मरम्मत
के दौरान गैस रिसाव के बाद आग लग गई। इससे तीन कर्मियों के चेहरे झुलस गए।

दुर्गDec 16, 2015 / 11:45 am

आशीष गुप्ता

three workers Scorched

Gas leak in Bhilai Steel Plant

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के फाउंड्री शॉप में पाइप लाइन में मरम्मत के दौरान गैस रिसाव के बाद आग लग गई। इससे तीन कर्मियों के चेहरे झुलस गए। उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल के बर्न यूनिट रेफर किया गया है। आशंका जताई जा रही है, गैस एरिया में किसी के मोबाइल पर कॉल या इलेक्ट्रिक स्विच ऑन-ऑफ किया गया होगा, जिसकी स्पार्किंग से आग भभक गई।

वहीं, एक अन्य घटना में ऊंचाई से गिरने से ठेका श्रमिक की मौत हो गई। ऊर्जा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी कोक ओवन गैस कीकर की मरम्मत कर रहे थे। इस बीच आग भभक गई, जिसमें पाइप के प्लेटफार्म पर चढ़कर मरम्मत कर रहे सत्य विजय (50), शत्रुघन (47) और एटीसी संजीव कुमार (32) का चेहरा झुलस गया।

वहीं आरएमपी-3 के मैकेनिकल क्षेत्र में काम कर रहे ठेका श्रमिक डीडी जेम्स की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। पाइप लाइन में मरम्मत के दौरान आसपास गैस मौजूद रहती ही है। इस वजह से कर्मचारी मास्क लगाए थे। पहले से ही दमकल वाहन मुस्तैद थे। 3 दमकल होने के बाद भी आग को नियंत्रित करने में घंटाभर से भी अधिक समय लग गया।

Hindi News / Durg / भिलाई इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव, तीन कर्मी झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो