इस महिला की आंखों से आंसुओं की जगह निकलते हैं कंकड़
महिला के पति ने जब पहली बार डॉक्टर्स को यह कंकड़ दिखाए तो डॉक्टरों ने उसकी बात पर यकीन ही नहीं किया
बीजिंग। पूर्वी चीन के शैंडॉन्ग प्रांत के लुफांग गांव में रहने वाली एक महिला की आंखों से आंसुओं की जगह कंकड़ निकल रहे हैं। डिंग अइहुआ नामक इस महिला की आंखों से कंकड़ निकलने से डॉक्टर्स भी हैरान हैं। आपको बता दें कि अब तक इस महिला की आंख से दर्जनों कंकड़ के छोटे-छोटे टुकड़े निकाले जा चुके हैं।
महिला के पति लियांग शिनचन ने कंकड़ के इन टुकड़ों को इकट्ठा किया है, ताकि वे उसे डॉक्टरों को दिखा सके। पहले तो डॉक्टर्स ने लियांग की बात को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन बात में जब न्यूज मीडिया तक पहुंची, तब कहीं जाकर उन्होंने डिंग का इलाज शुरू किया।
पीडि़त महिला की आंख के कभी ऊपरी हिस्से से कंकड़ निकलते हैं तो कभी नीचे से। इस दौरान डिंग को काफी दर्द भी रहता है। डॉक्टर हैरान हैं कि आखिर किसी महिला की आंख से आंसुओं की जगह कंकड़ कैसे निकल सकते हैं।
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / इस महिला की आंखों से आंसुओं की जगह निकलते हैं कंकड़