scriptहथिनी ने 600 किलो के भैंसे को सूखे पत्ते की तरह उड़ा दिया | When elephant gives a flight to buffalo | Patrika News
दुनिया अजब गजब

हथिनी ने 600 किलो के भैंसे को सूखे पत्ते की तरह उड़ा दिया

केन्या के मसाई मारा नेशनल पार्क में गुस्साई हथिनी का सामना करना पड़ा भारी, गंवाई जान

Feb 01, 2016 / 10:04 am

अमनप्रीत कौर

Elephant

Elephant

नेरोबी। हाथी…एक शांत, मस्त मौला जानवर…लेकिन अगर गुस्सा आ जाए तो…। नतीजा तस्वीर के रूप में आपके सामने है। इस बेचारे भैंसे की गलती सिर्फ इतनी थी कि इसने इस हथिनी का सामना होने पर उसे ललकारने की हिमाकत कर डाली। बस फिर क्या था…गुस्से से भरी इस हथिनी ने करीब 600 किलो के इस भैंसे को एक झटके में अपनी सूंड से लपेटा और हवा में सूखे पत्ते की तरह उड़ा दिया।
Elephant
एक झटके में ही भैंसे के प्राण पखेरू हो गए। लेकिन हथिनी का गुस्सा शांत नहीं हुआ, जमीन पर पटकने के बाद भी उसने अपने भारी-भरकम पैरों से उसे कुचल दिया। केन्या के मसाई मारा नेशनल पार्क में इन क्षणों को 56 वर्षीय फोटोग्राफर किंबर्ली मॉरयर ने अपने कैमरे में कैद किया।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / हथिनी ने 600 किलो के भैंसे को सूखे पत्ते की तरह उड़ा दिया

ट्रेंडिंग वीडियो