पानी के ऊपर दौड़ सकता है यह व्यक्ति
इस व्यक्ति ने सबके सामने 125 मीटर लंबे स्विमिंग पूल पर दौड़ लगाकर दिखाई
नई दिल्ली। आपने पानी में तैरते हुए तो बहुत लोगों को देगा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को पानी के ऊपर दौड़ते हुए भी देखा है। लंदन में रहने वाले स्कैफोल्डर स्कॉट क्रॉस्बी ने यह कर दिखाया है।
पेशे से जादूगर क्रास्बी ने हाल ही 125 मीटर लंबे स्विमिंग पूल पर दौड़ लगाई। उनके इस करतब के बाद से उन्हें लोग जादुई युवक कह रहे हैं। नॉर्थबरलैंड के रहने वाले क्रॉस्बी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो चुके हैं। क्रास्बी ने बताया कि उन्होंने इस करतब का पहले से अभ्यास भी नहीं किया था और पहली बार में ही उन्होंने यह खेल कर दिखाया।
दरअसल इस खेल के पीछे एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। स्विमिंग पूल के पानी पर मोनोफ्लेक्स पॉलिस्टर की झिल्ली के समान पतली परत लगाई गई थी। इसे पकड़ पाना काफी मुश्किल था, लेकिन इस पर दौड़ लगाना आसान।
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / पानी के ऊपर दौड़ सकता है यह व्यक्ति