script1.5 करोड़ डॉलर की लॉटरी जीतने वाले ने बंदर बनकर ली राशि | lottery winner accepts amount with monkey mask | Patrika News
दुनिया अजब गजब

1.5 करोड़ डॉलर की लॉटरी जीतने वाले ने बंदर बनकर ली राशि

लॉटरी जीतने वाला व्यक्ति इनाम की राशि लेने के लिए बंदर का मास्क पहन कर आया

Dec 26, 2015 / 09:59 am

Anil Kumar

lottery winner with monkey mask

lottery winner with monkey mask

बीजिंग। चीन में 1.5 करोड़ डॉलर कीमत की लॉटरी जीतने वाला व्यक्ति इनाम की राशि लेने के लिए बंदर का मास्क पहन कर आया। सरकारी मीडिया में आई खबर के अनुसार, युन्नान प्रांत के इतिहास में पहली बार कोई विजेता व्यक्तिगत रूप से लॉटरी की इतनी बड़ी राशि लेने आया है।


सरकारी अखबार चाइना डेली की खबर के अनुसार, 10 करोड़ युआन (1.5 करोड़ डॉलर) से ज्यादा राशि की यह 20वीं लॉटरी है।

हालांकि विजेता की पहचान गुप्त रखी गई है, क्योंकि वह कुनमिंग में नकाब पहनकर इनाम लेने पहुंचा था। उसका नाम भी सार्वजनिक नहीं किया गया है। एकमात्र तथ्य जो पता है, कि उसने 20 युआन (तीन डॉलर) में लॉटरी का टिकट खरीदा था।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / 1.5 करोड़ डॉलर की लॉटरी जीतने वाले ने बंदर बनकर ली राशि

ट्रेंडिंग वीडियो