चार साल से बच्चे की मौत का बदला लेना चाह रही है यह गाय
वीडियो में देखें किस तरह यह गाय बार बार इस बस का रास्ता रोक रही है, मानों मांग रही हो इंसाफ
बेंगलूरु। यह गाय पिछले चार साल से न्याय मांग रही है। चार साल पहले एक एक्सीडेंट में जिस बस से गाय के बछड़े की मौत हो गई थी, यह गाय लगातार तब से इस बस का रास्ता रोकने की कोशिश करती है।
इन दिनों उत्तर कन्नड़ जिले की इस गाय का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें इस गाय को बस का रास्ता रोके खड़े देखा जा सकता है।
बस मालिक ने बदल दिया बस का रंग
गाय से तंग आकर बस के मालिक ने बस का रंग भी बदलवा लिया, लेकिन यह गाय फिर भी बस का रास्ता रोकना नहीं छोड़ रही। ऐसा लगता है मानो यह गाय इंसाफ मांग रही हो। वीडियो में देखें यह पूरी दास्तान –
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / चार साल से बच्चे की मौत का बदला लेना चाह रही है यह गाय