scriptडूंगरपुर में अप्रत्याशित परिणाम, बीटीपी को रोकने कांग्रेस-भाजपा ने मिल कर बनाई जिला प्रमुख | Surya Ahari Dungarpur zila pramukh | Patrika News
डूंगरपुर

डूंगरपुर में अप्रत्याशित परिणाम, बीटीपी को रोकने कांग्रेस-भाजपा ने मिल कर बनाई जिला प्रमुख

भारतीय ट्राईबल पार्टी समर्थित निर्दलियों को जिला परिषद बोर्ड बनाने से रोकने के लिए प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंदी भाजपा-कांग्रेस ने आपस में हाथ मिला लिया और भाजपा समर्थित सूर्या अहारी एक वोट से जिला प्रमुख चुन ली गई।

डूंगरपुरDec 10, 2020 / 06:50 pm

Kamlesh Sharma

Surya Ahari Dungarpur zila pramukh

भारतीय ट्राईबल पार्टी समर्थित निर्दलियों को जिला परिषद बोर्ड बनाने से रोकने के लिए प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंदी भाजपा-कांग्रेस ने आपस में हाथ मिला लिया और भाजपा समर्थित सूर्या अहारी एक वोट से जिला प्रमुख चुन ली गई।

डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में पंचातयीराज चुनाव के तहत प्रधान-प्रमुखों के निर्वाचन में राजनीति के इतिहास की अप्रत्याशित घटना हुई। भारतीय ट्राईबल पार्टी समर्थित निर्दलियों को जिला परिषद बोर्ड बनाने से रोकने के लिए प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंदी भाजपा-कांग्रेस ने आपस में हाथ मिला लिया और भाजपा समर्थित सूर्या अहारी एक वोट से जिला प्रमुख चुन ली गई। डूंगरपुर जिला परिषद में कुल 27 वार्ड हैं। इनमें से बीटीपी समर्थित निर्दलीय 13 सीटों पर विजयी रहे थे। वहीं भाजपा को आठ और कांग्रेस को छह सीट मिली थी। जिला प्रमुख बनाने के लिए 14 सीटों की दरकार थी। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस ने हाथ मिलाते हुए संयुक्त प्रत्याशी के रूप में सूर्या अहारी को मैदान में उतारा। इससे पहली बर पंचायतीराज चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप से उतरी बीटीपी के जिला प्रमुख बनाने के मंसूबों पर पानी फिर गया।
भाजपा सदस्य ने किया निर्दलीय नामांकन
जिला प्रमुख निर्वाचन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे कलक्ट्रेट परिसर स्थित ईडीपी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेशकुमार ओला एवं अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह चौहान के निर्देशन में शुरू हुई। करीब साढ़े 10 बजे जिला परिषद वार्ड गलियाकोट से भाजपा के बैनर विजयी रही निवर्तमान प्रधान सूर्या अहारी भाजपा के पूर्व महामंत्री सुदर्शन जैन तथा समर्थक व प्रस्ताव के साथ नामांकन के लिए पहुंची। अहारी ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। कुछ देर बाद देवल वार्ड से विजयी रही बीटीपी समर्थित पार्वतीदेवी डोडा नामांकन के लिए पहुंची। इसके बाद गुंदलारा वार्ड से विजयी रही निर्दलीय कांता डामोर ने भी नामांकन दाखिल किया। नामांकनों की संवीक्षा के दौरान कांता डामोर का नाम निर्देशन पत्र निर्वाचित समर्थक के अभाव में निरस्त हो गया। इस तरह पार्वती देवी और सूर्या अहारी दो प्रत्याशी मैदान में रहे।
अंतिम में मतदान किया बीजेपी सदस्यों ने
जिला परिषद पद के लिए मतदान अपराह्न तीन बजे शुरू हुआ। करीब साढ़े तीन बजे कोंग्रेस के 6 सदस्य मतदान के लिए पहुंचे। इसके बाद करीब पौने चार बजे चौरासी विधायक राजकुमार रोत बीटीपी समर्थित सदस्यो को तीन वाहनों से मतदान करने लाये। करीब सवा 4 बजे बीजेपी सदस्य मतदान के लिए पहुंचे।
डूंगरपुर : कांग्रेस की कांतादेवी निर्विरोध बनी प्रधान
डूंगरपुर. पंचायत समिति डूंगरपुर में कांग्रेस की कांता देवी निर्विरोध प्रधान चुनी गई। डूंगरपुर में निर्धारित समय तक सिर्फ कांतादेवी का नामांकन जमा हुआ। हालांकि निर्दलीय संध्या परमार, नर्मदा डामोर, प्रियंका रोत और मेनका बरण्डा ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए थे, लेकिन निर्धारित समय सुबह 11 बजे तक जमा नहीं हुए। नामांकन की संवीक्षा और नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी राजेश नायक ने कांता देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए शपथ दिलाई।

Hindi News / Dungarpur / डूंगरपुर में अप्रत्याशित परिणाम, बीटीपी को रोकने कांग्रेस-भाजपा ने मिल कर बनाई जिला प्रमुख

ट्रेंडिंग वीडियो