भर्ती में लग सकता है एक साल का समय
रीट का रिजल्ट घोषित होने के उपरांत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से यदि मई-जून में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाती है, तो उसके बाद ऑनलाइन आवेदन से लेकर भर्ती परीक्षा, रिजल्ट और सफल अभ्यर्थियों को पोस्टिंग देने में कम से कम एक साल का समय लगना तय है। ऐसे में जनवरी 2026 से पहले प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों का रगड़ा खत्म होता नहीं लग रहा है। रीट के आयोजन में भी एक माह का विलब हुआ है। पूर्व में रीट की परीक्षा जनवरी में प्रस्तावित थी। पर, अब यह परीक्षा 27 फरवरी को होगी।Weather Update : अजमेर में वाहनों पर जमी बर्फ, राजस्थान में 5-6 दिन शीत लहर-अति शीत लहर का IMD अलर्ट
दो पारियों में परीक्षा
27 फरवरी को रीट परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। इसमें प्रथम पारी सुबह दस से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी। वहीं, द्वितीय पारी अपरान्ह तीन से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी। अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारभ होने के दो घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग करनी होगी। परीक्षा प्रारभ होने से एक घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी।जयपुर में कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना चिंताजनक, अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार को किया अलर्ट, दी जरूरी सलाह
ये भी हो सकेंगे शामिल
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा में एक अभिनव प्रयोग किया है। बोर्ड ने पहली बार बीएड-डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी को रीट परीक्षा देने के योग्य माना है। अब तक बीएड-डीएलएड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष का अभ्यर्थी आवेदन कर सकता था।खुशखबर, भरतपुर-बीकानेर बनेंगे विकास प्राधिकरण, नोटिफिकेशन जारी, CM बोले- अब तेजी से होगा विकास
सरकारी स्कूलों में शिक्षक के लिए रीट आवश्यक
राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए रीट आवश्यक है। इसे पास करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले तीन साल के लिए मान्य था। पर, 16 मार्च 2022 से इसे आजीवन कर दिया गया। एक बार परीक्षा उत्तीर्ण कर लेगा वह अध्यापक भर्ती में सीधे आवेदन कर सकेगा।Good News : राजस्थान में मिनरल उद्योग खुश, सरकार ने हटाई ट्रांजिट पास व्यवस्था, एसोसिएशन ने जताया आभार
परीक्षा-टाइमफ्रेम
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि : 16 दिसबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तकचालान मुद्रित कर बैंक में जमा करने की तिथि : 16 दिसबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक
वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की संभावित तिथि : 19 फरवरी 2025
परीक्षा आयोजन तिथि : 27 फरवरी 2025
50 फीसदी अंक वाले होंगे पात्र
रीट की परीक्षा लेवल वन और लेवल सेकंड के लिए होगी। लेवल वन में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ डीएलएड में उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं लेवल 2 के लिए स्नातक में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड योग्यता जरूरी है।Rajasthan News : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की चयन सूची जारी, मृत वरिष्ठ अध्यापक का किया प्रमोशन
5 ऑप्शन, प्रश्न छोड़ने पर कटेंगे नंबर
उत्तर पत्रक में प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच विकल्प होंगे। पर, प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प होंगे। अभ्यर्थियों को इन चार विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कर उत्तर पत्रक में संबंधित गोले को नीला/काला करना होगा। यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरना होगा। यदि उत्तर पत्रक में दिए गए पांच विकल्प में से कोई भी विकल्प चयन नहीं किया जाता है, तो ऐसे प्रश्न के लिए प्रश्न अंक का 1/3 भाग काटा जाएगा। यदि अभ्यर्थी कुल प्रश्नों को दस प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में पांच विकल्पों में से कोई भी विकल्प अंकित नहीं करता है, तो उसे अयोग्य माना जाएगा।वन नेशन-वन इलेक्शन पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना
बकाया पदोन्नति करें, तो पद बढ़े
राज्य सरकार ने पात्रता परीक्षा रीट के बाद होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पदों की घोषणा नहीं की है। दरअसल, शिक्षा विभाग में तीन साल से तृतीय श्रेणी से सेकंड ग्रेड शिक्षक पदों पर डीपीसी बकाया चल रही है। वहीं, वर्ष 2021-22 के चयनित पदोन्नत शिक्षकों को अभी तक पोस्टिंग नहीं मिली है। एडिशनल विषय को लेकर मामला न्यायालय में लंबित है। साथ ही प्रारभिक से माध्यमिक शिक्षा में जाने के लिए लबे समय से 6-डी की भी दरकार है। यदि बकाया डीपीसी एवं 6-डी समय पर होती है, तो भर्ती के लिए प्रस्तावित होने वाले रिक्त पदों में बढ़ोतरी होगी।सीएम भजनलाल शर्मा का आज 59वां जन्मदिन, अशोक गहलोत ने कही बड़ी बात, सचिन पायलट भी बोले
यह है परीक्षा शुल्क
अध्यापक लेवल वन : 550अध्यापक लेवल टू : 550
अध्यापक लेवल वन एवं लेवल टू (दोनों) : 750।