यह हैं प्रमुख मांगे
1- राशन डीलर को प्रतिमाह 30 हजार रुपए का मानदेय।2- गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत मिले।
3- केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का बकाया कमीशन तत्काल जारी किया जाए।
4- आधार सीडिंग की राशि व ई-केवाईसी का सीडिंग का मानदेय दिया जाए।
Rajasthan Ration Dealers Strike : राजस्थान में राशन डीलर्स की हड़ताल जारी है। डूंगरपुर के 11.92 लाख राशन उपभोक्ताओं का राशन अटका हुआ है। उपभोक्ता राशन की दुकानों से गेहूं वितरण की बाट जोह रहे हैं। कब गेहूं का वितरण होगा, कर रहे हड़ताल के खत्म होने का इंतजार।
डूंगरपुर•Aug 03, 2024 / 07:03 pm•
Sanjay Kumar Srivastava
डूंगरपुर में गलंदर में राशन की दुकान के बाहर राशन के इंतजार में बैठे उपभोक्ता।
Hindi News / Dungarpur / राशन डीलर्स की हड़ताल से डूंगरपुर के 11.92 लाख उपभोक्ता परेशान, कब मिलेगा गेहूं, कर रहे इंतजार