खराड़ी बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने युवाओं के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है। युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। सरकार पेपर लीक के मुख्य आरोपियों को छोड़ेगी नहीं। इससे पूर्व मंत्री ने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की बजट से जुड़ी योजनाओं बखान किया। इस मौके पर स्थानीय नेता मौजूद रहे।
‘जिले में जंगलराज नहीं तो चलने देंगे’
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में पथराव, लूट की वारदातें बढ़ रही हैं और इसके पीछे गिरोह काम कर रहा है। जिले में जंगलराज तो कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक दोनों को निर्देश दिए हैं। साथ ही जनता से जुड़े कार्य वरीयता से करने के लिए कहा है। मंत्री ने इस दौरान केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाएं बताई। ‘कांकरी डूंगरी की फाइल खोलेंगे’
मंत्री ने कहा कि गत सरकार के कार्यकाल में हुआ
कांकरी डूंगरी प्रकरण बहुत बड़ा मसला है। अनारक्षित 1167 सीटों को लेकर युवाओं को भ्रमित किया गया। यह सीटें स्थानीय युवाओं की थी, तो फिर महाराष्ट्र, गुजरात, झारखण्ड, मध्यप्रदेश और गुजरात के युवा क्यों आए, कौन लाया, किसक इशारे पर इतना बड़ा काण्ड हुआ। यह सभी चिंतन का विषय है। गत सरकार की नाकामी थी कि समय रहते युवाओं से बात नहीं की। इसकी ही बदौलत थी कि इतना बड़ा उपद्रव हुआ। हमारी जानकारी में आया है कि कई फाइले बंद कर दी हैं। बंद फाइलों को खोलकर इस पूरे प्रकरण के मास्टर मांइड पर कार्रवाई की जाएगी।