scriptRajasthan By Election: मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले- ‘BAP ने आदिवासी युवाओं को पत्थरबाज बना दिया’, लगाए गंभीर आरोप | Rajasthan By Election Minister Babulal Kharari said BAP has turned tribal youths into stone pelters | Patrika News
डूंगरपुर

Rajasthan By Election: मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले- ‘BAP ने आदिवासी युवाओं को पत्थरबाज बना दिया’, लगाए गंभीर आरोप

Rajasthan By Election 2024: चौरासी विधानसभा सीट पर प्रचार की कमान संभालने वाले मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भारत आदिवासी पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है।

डूंगरपुरNov 09, 2024 / 04:13 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार के दौरान नेताओं के एक दूसरे पर जुबानी हमले जारी है। इसी बीच डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर प्रचार की कमान संभालने वाले टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भारत आदिवासी पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में भारत आदिवासी पार्टी ने युवाओं को गुमराह कर पत्थरबाज बना दिया। हांलाकि इन आरोपों पर BAP पार्टी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बता दें, भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी चौरासी विधानसभा उप चुनाव को लेकर लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है। क्योंकि बीजेपी ने कारीलाल ननोमा को जीताने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है।
यह भी पढ़ें

‘कांग्रेस बिना सत्ता के कुंवारे आदमी जैसे बैचेन रहती है’, सतीश पूनिया ने कसा तंज; दी ये नेक सलाह

BAP पार्टी पर लगाए ये आरोप

मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सांसद राजकुमार रोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत आदिवासी पार्टी ने भोले भाले युवाओं को पत्थरबाज बना दिया है। उन्होंने कहा कि बीएपी ने आदिवासी इलाके में युवाओं को गुमराह कर पत्थरबाज पैदा कर दिए है। वहीं, धर्म के नाम पर भी आदिवासियों को गुमराह किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि, “जब भारत आदिवासी पार्टी आई थी, तब उनके नेताओं ने 5वीं और 8वीं पास लोगों को नौकरी दिलाने जैसे झूठे सपने दिखाए और उन्हें गुमराह करके पत्थरबाज बना दिया। मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले कि कौन व्यक्ति कौन सा धर्म मानेगा और किससे शादी करेगा, ये काम समाज का है, राजनीतिक दलों का नहीं।
मंत्री ने कहा कि पिछले 6 साल में चौरासी का विकास बाधित हुआ है और ये बात यहां की जनता समझ चुकी है। मेरा दावा है कि इस उपचुनाव में जनता कड़ी से कड़ी जोड़कर बीएपी ओर कांग्रेस को आईना दिखाएगी।

चौरासी में त्रिकोणीय मुकाबला

गौरतलब है कि चौरासी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में इस बार भी भाजपा, कांग्रेस और बीएपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। मतदान से पहले तीनों पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने मुद्दों के लेकर जनता के बीच पहुंचकर वोट मांग रहे हैं। यहां, बाप पार्टी ने अनिल कटारा, बीजेपी ने कारीलाल ननोमा और कांग्रेस ने महेश कुमार रोत पर दांव खेला है।

Hindi News / Dungarpur / Rajasthan By Election: मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले- ‘BAP ने आदिवासी युवाओं को पत्थरबाज बना दिया’, लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो