scriptमाधुरी दीक्षित को देख डूंगरपुरवासी रह गए अवाक, अभिनेत्री ने उदयविलास पैलेस में बने विंटेज कार कलेक्शन को देखा | Madhuri Dixit Seeing Dungarpur Residents Speechless Actress saw Vintage Car Collection at Udaivilas Palace Dungarpur | Patrika News
डूंगरपुर

माधुरी दीक्षित को देख डूंगरपुरवासी रह गए अवाक, अभिनेत्री ने उदयविलास पैलेस में बने विंटेज कार कलेक्शन को देखा

Madhuri Dixit in Dungarpur : मशहूर व हरदिलअजीज फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित शनिवार को अचानक डूंगरपुर पहुंची। माधुरी दीक्षित को देख डूंगरपुरवासी अवाक रह गए। वहीं उदय विलास पैलेस में बने विंटेज कार कलेक्शन को देखा माधुरी दीक्षित रोमांचित हो गईं।

डूंगरपुरJan 26, 2025 / 04:43 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Madhuri Dixit Seeing Dungarpur Residents Speechless Actress saw Vintage Car Collection at Udaivilas Palace Dungarpur
Madhuri Dixit in Dungarpur : मशहूर व हरदिलअजीज फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नैने शनिवार को अचानक डूंगरपुर पहुंची। मैक्लॉरेेन सुपर कार लेकर डूंगरपुर पहुंची माधुरी की एक झलक पाने के लिए शहरवासी बड़ी संख्या में सड़कों के किनारे एवं उदय विलास पैलेस पहुंच गए। माधुरी दीक्षित को देख डूंगरपुरवासी अवाक रह गए। वहीं उदय विलास पैलेस में बने विंटेज कार कलेक्शन को देखा माधुरी दीक्षित रोमांचित हो गईं।

शाम को उदयपुर रवाना हुईं

माधुरी करीब छह करोड़ रुपए की सुपर कार मैक्लारेन 750-एस लेकर दोपहर बाद डूंगरपुर पहुंची। शहर में लग्जरी कारों का काफिला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। कारों का काफिला शहर में घूमते हुए सीधे उदय विलास पैलेस पहुंचा तथा इसके बाद वह शाम को उदयपुर के लिए रवाना हो गई।

माधुरी दीक्षित ने हाथ हिलाकर स्वीकारा जनता का अभिवादन

मैक्लारेन की ओर से भारत में कंपनी की 50 कार होने पर जश्न मनाया जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को उदयपुर से निकला 11 सुपर कार का काफिला दोपहर बाद शनिवार को डूंगरपुर पहुंचा। ब्लू कलर की सुपर मैक्लारेन में आगे की सीट पर माधुरी दीक्षित नैने बैठी हुई थी। साथ ही कार में उनके पति श्रीराम नैने भी थे। अचानक गाड़ियों का काफिला देख शहरवासी रोमांचित हो उठे तथा कार में माधुरी को देखते ही वह अवाक रह गए। सड़क के दोनों तरफ खड़े फैंस को देख माधुरी दीक्षित ने हाथ हिलाकर अभिवादन भी स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें

चोरों की अजीबोगरीब हरकत जानकर खूब हंसे लोग, जानें क्या-क्या किया इन नाराज चोरों ने

विंटेज कारों का देखा कलेक्शन

माधुरी दीक्षित ने यहां उदयविलास पैलेस का भ्रमण करते हुए इसकी प्रशंसा की। साथ ही एकथम्बिया महल को करीब से देखा। माधुरी दीक्षित ने यहां पैलेस में बने विंटेज कार कलेक्शन को भी देखा। इससे पूर्व राज्यसभा के पूर्व सांसद हर्षवर्धन सिंह ने माधुरी दीक्षित का स्वागत किया। शाम को वह उदयपुर के लिए रवाना हो गए।

Hindi News / Dungarpur / माधुरी दीक्षित को देख डूंगरपुरवासी रह गए अवाक, अभिनेत्री ने उदयविलास पैलेस में बने विंटेज कार कलेक्शन को देखा

ट्रेंडिंग वीडियो