डूंगरपुर. बेटियों के लिए सोमवार का दिन खास रहा। बेटियां सुबह अपने पापा-मम्मी के साथ उनके कामकाज वाले स्थान पर साथ गई। राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चन्द्र कुलिश की जयंती पर सोमवार को बिटिया एट वर्क का आयोजन किया गया। इसी मौके पर बेटियों ने स्कूल, कॉलेज, शोरूम से लेकर ऑफिस जाकर पापा-मम्मी के कामकाज को समझा और उनकी कुर्सी पर बैठकर काम किया। बेटियों को घर पर लगता कि काम आसान है लेकिन जब बेटियों ने स्वयं संभाला तो लगा बहुत चुनौतियां हैं। उन्होंने ऑफिस के स्टाफ से बातचीत भी की और उनके वर्क कल्चर को भी देखा-समझा। जो व्यापार क्षेत्र में थी उन्होंने बारीकी से व्यवसाय के लिए पापा कितनी मेहनत करते यह सब देखा।
डूंगरपुर•Mar 23, 2023 / 11:11 am•
Mukesh Hingar
Hindi News / Photo Gallery / Dungarpur / खुशियों का पल : बेटियों को लगा कितना काम करते मम्मी-पापा, देखे तस्वीरों में…