वरीयता सूची में अधिकतम 1000 विद्यार्थियों का होगा चयन
योजना के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की वरीयता सूची बनाई जाएगी। इस वरीयता सूची में अधिकतम 1000 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें से 950 विद्यार्थी 10वीं कक्षा के लिए तथा 50 विद्यार्थी प्रवेशिका परीक्षा में शामिल हुए बच्चों के परिणाम में से चयनित किए जाएंगे। योजना की सबसे बड़ी फांस यह है कि शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारियों तथा कार्मिकों के बेटे-बेटियां ही पात्र माने गए हैं।यह रखना होगा ध्यान
1- कार्मिक की संतान 2024 की परीक्षा में राजकीय विद्यालय से 70 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो।2- आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित अधिकारी से अग्रेषित करवाकर भेजना होगा।
3- वित्तीय वर्ष 2018-19 व 2023-24 में हितकारी निधि अंशदान कटौती के कटौती शिड्यूल एवं ECS की प्रति संलग्न होगी।
4- विद्यार्थी को किसी अन्य माध्यम से छात्रवृत्ति देय नहीं होनी चाहिए।
5- योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि कार्मिक के खातों में ईसीएस के माध्यम से जमा होगी।