लोगों के सामने पेश की नजीर
कहते है पढ़ने-सीखने की कोई उम्र तय नहीं होती है। जज्बा हो तो किसी भी उम्र में तालीम हासिल की जा सकती हैं। कुछ इसी बात को चरितार्थ किया है गलियाकोट मोहमदिया कॉलोनी की 52 साल की शांकेरा बेन जोसावा ने। उन्होंने दसवीं की परीक्षा 82 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर अन्य लोगों के सामने भी नजीर पेश की हैं।बहू-बेटे ने किया प्रेरित
गृहिणी शांकेरा ने बताया कि विवाह से पूर्व उच्च शिक्षा लेने की इच्छा दबी रह गई थी, लेकिन मन में शुरू से था कि शिक्षा के सफर को आगे बढ़ाना हैं। इसी बीच राजकीय सेवा में शिक्षिका बोहरा समाज की साबेरा मार्शल एवं पति सैफुद्दीन, पुत्रवधू मरयम ने पढ़ाई को लेकर प्रेरित किया। जिसके बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा ओपन बोर्ड जयपुर से परीक्षा देकर अपने शैक्षिक सफर को आगे बढ़ाया एवं दसवीं उत्तीर्ण की। अब आगे भी यह सफर जारी रहेगा।Hindi News / Dungarpur / Good News : डूंगरपुर की शांकेरा जोसावा सुर्खियों में, 52 साल की उम्र में पास किया हाईस्कूल, जानें कितनी प्रतिशत आई