scriptनिर्माणाधीन पुल के पांच ब्लॉक्स गिरे, बड़ा हादसा टला | Five blocks of under-construction bridge fell in Dungarpur | Patrika News
डूंगरपुर

निर्माणाधीन पुल के पांच ब्लॉक्स गिरे, बड़ा हादसा टला

डूंगरपुर और उदयपुर जिले की सीमा पर आस्था स्थल संगमेश्वर महादेव मंदिर के पास निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से से पॉच ब्लॉक्स ऊपर से नीचे गिर गए।

डूंगरपुरNov 28, 2022 / 07:31 pm

Kamlesh Sharma

dun.jpg

डूंगरपुर। डूंगरपुर और उदयपुर जिले की सीमा पर आस्था स्थल संगमेश्वर महादेव मंदिर के पास निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से से पॉच ब्लॉक्स ऊपर से नीचे गिर गए। सोमवार सुबह हुए हादसे के दौरान वहां कोई नहीं था वरना जनहानि हो जाती। निर्माण कार्य को लेकर सवाल खड़े हुए है। हादसे की सूचना पर उदयपुर के सलूंबर के अधिकारी व डूंगरपुर के दोवड़ा थाना का स्टाफ मौके पर पहुंचा।

संगमेश्वर महादेव मंदिर सराड़ा की रठौड़ा ग्राम पंचायत व डूंगरपुर की आसपुर के देवला गांव के पास निर्माणाधीन पुल के एकाएक गिरने से वहां दूर काम कर रहे लोग सहम गए और वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई। बताते है कि 33.5 मीटर के पांच स्लैब गिरे गए थे। इन स्लैब को पिछले कुछ दिनों पहले ही खड़ा किया गया था और अब वहां लकड़ी के गट्टे निकालने का काम चल रहा था।

यह भी पढ़ें

पढ़ाई में अच्छा था, फिर ऐसा कदम क्यों उठाया

सार्वजनिक निर्माण विभाग सलूंबर की और से इस पुल का काम बांसवाडा की भारती कंस्ट्रक्शन कम्पनी को दिया गया था। ठेका कम्पनी की टीम इन स्लैब (ब्लॉक्स) के सेटिंग का काम कर रहे थे तब एकाएक पुल के पांच ब्लॉक्स धराशायी होकर नदी में गिर गए। उस समय साइट पर नीचे की तरफ कोई नहीं था।

सीएम बजट घोषणा का पूरा प्रोजेक्ट
बताते है कि उदयपुर जिले के सलूम्बर पीडब्ल्यूडी विंग की से पिछले साल नवम्बर में सोमनदी पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 29 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

यह भी पढ़ें

बेटी के पदकों से चमकी मां के संघर्ष की कहानी

इनका कहना है…
ठेकेदार के स्टाफ से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 5 गडर का काम चल रहा था। पिल्लर व गडर के बीच लकड़ी के गुटके लगाए थे। मजदूरों ने लकड़ी के गुटके निकाल लिए। तकनीकी रूप से गडर आपस में जुड़े थे पर तार बांधे हुए नहीं थे। इस दौरान ज्यादा जोर लगा दिया था जिससे पांचों गडर गिर गए। हमने आला अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
भानु प्रकाश दायमा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सलूंबर (उदयपुर)

Hindi News / Dungarpur / निर्माणाधीन पुल के पांच ब्लॉक्स गिरे, बड़ा हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो