आरोपी गिरफ्तार
गधों को पिकअप में भरकर परिवहन करने वाले चालक सागवाड़ा थानान्तर्गत कैलाशपुरी निवासी बंशीलाल पुत्र भुरजी ननोमा को गिरफ्तार किया एवं पिकअप को जब्त किया।
उदयपुर जिले के खेरोदा थानान्तर्गत बज्गड हाल चित्तौडगढ़ के कपासन थानान्तर्गत मंगरिया निवासी राजू पुत्र हीरालाल कालबेलिया को नौ गधे चोरी करना कबूल करने पर गिरफ्तार किया। राजू को न्यायालय में पेश किया। यहां से पुलिस रिमांड प्राप्त किया। रिमांड मिलने पर उसके कब्जे से नौ गधे बरामद किए।
हालांकि आरोपी के पास कई गधे थे। ऐसे में पुलिस के लिए यह पहचान करना मुश्किल हो रहा था कि पीड़ित के चोरी हुए 9 गधे कौनसे हैं। इसके बाद गधों के मालिक को बुलाया गया। उसने झुंड में खड़े अपने गधों को नामों से पुकारा, ऐसे में एक-एक करके सभी गधे मालिक के पास लौट आए। दरअसल पीड़ित ने सबसे पहले ‘ऐ भूरिया’ आवाज लगाई और यह सुनकर झुंड से एक गधा मालिक के पास दौड़ा चला गया। ऐसे में मौके पर खड़े पुलिसवाले और ग्रामीण हैरान रह गए।