डूंगरपुर

डूंगरपुर : अब यहां गूंजेगा ऑर्डर-ऑर्डर

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में कोर्ट का नया भवन कामकाजी व्यवस्था के लिए तैयार, सोमवार को हुआ पूजन

डूंगरपुरDec 05, 2016 / 06:54 pm

Ashish vajpayee

Dungarpur: Now Order-Order will reverberates here

वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट न्यायालय अब नए भवन में संचालित होगा। शैलेष भट्ट के आचार्यत्व में जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रकाशचंद्र पगारिया, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदन गोपाल आर्य, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट दिनेशचंद्र गढ़वाल, उपखंड अधिकारी गोपालसिंह शेखावत एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष मयंक दोसी ने पूजा में भाग लिया।
इसके बाद न्यायाधीशों ने नए भवन में प्रवेश किया। वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट को कोर्ट अब नए भवन में लगेगी। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक सुरेंद्रसिंह भाटी, अधिशाषी अभियंता अशोक जैन, कनिष्ठ अभियंता शिल्पा पाटीदार, उप कोषाधिकारी अशोक जैन, नारायणलाल दोसी, सीपी गांधी, विजय कुमार जैन, गोविंद डांगी, गिरीश सोमपुरा मौजूद थे।

Hindi News / Dungarpur / डूंगरपुर : अब यहां गूंजेगा ऑर्डर-ऑर्डर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.